PUBG Corporation भारत में इस गेम की लॉन्चिंग को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी ने 6 करोड़ रुपए तक के इनाम की घोषणा की है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, PUBG Mobile India वर्जन के लिए 6 करोड़ रुपए तक का प्राइज पूल रखा जाएगा।
बता दें कि हाल ही PUBG Mobile India का डाउनलोड लिंक साइट पर नजर आया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ यूजर्स ने PUBG Mobile India APK डाउनलोड लिंक को स्पॉट किया था। कई यूजर्स ने PUBG Mobile India की वेबसाइट पर एपीके डाउनलोड लिंक देखे जाने की बात कही थी। एपीके डाउनलोड लिंक के साथ यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर का बटन भी देखने की बात कही थी। हालांकि उन लिंक से गेम डाउनलोड नहीं हो रहा था।
बता दें कि कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि गेम में यूजर्स की डाटा सिक्योरिटी टॉप प्रॉयोरिटी पर रहेगी। इसके अलावा गेम को इंडियन प्लेयर्स के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार गेम में इन-गेम आइट्म्स जैसे कैरेक्टर्स, क्लॉदिंग आदि को इंडियन प्लेयर्स के हिसाब से डिजाइन किया जा सकता है।