बता दें कि PUBG Mobile India के कई टीजर्स जारी हो चुके हैं। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह गेम लॉन्च हो सकता है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ यूजर्स ने PUBG Mobile India APK डाउनलोड लिंक को स्पॉट किया।
कई यूजर्स ने PUBG Mobile India की वेबसाइट पर एपीके डाउनलोड लिंक देखे जाने की बात कही। एपीके डाउनलोड लिंक के साथ यूजर्स ने दो बटन भी देखे जाने का दावा किया। एक बटन पर गूगल प्ले स्टोर जबकि दूसरे पर एपीके फाइल डाउनलोड का लेबल लगा था। हालांकि, इन बटन के साथ ठीक लिंक अटैच नहीं था।
यूजर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इन बटन पर क्लिक करने से वे अलग-अलग PUBG Mobile पेज पर रीडायरेक्ट हो रहे थे। गूगल प्ले स्टोर के बटन पर क्लिक करते ही PUBG Mobile India Comming Soon पेज पर रीडायरेक्ट हुए। वहीं एपीके डाउनलोड बटन पर क्लिक करने से PUBG Mobile India Facebook पेज पर रीडायरेक्ट हुए।
इंडियन प्लेयर्स के लिए पबजी में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके इंडियन वर्जन को भारतीय गेमर्स के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया जाएगा। इसमें इन-गेम आइट्म्स जैसे कैरेक्टर्स, क्लॉदिंग आदि को इसी हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। साथ ही यंग गेमर्स के लिए रिस्ट्रीक्शन फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा पुरानी आईडी पर ही गेम चला सकेंगे, नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि PUBG के लिए यूजर्स को इस बार वेरिफिकेशन कराना होगा। कंपनी ने यह फैसला सिक्योरिटी को लेकर किया है।