scriptभारत में बना पहला चीनी स्मार्टफोन लाॅन्च, केवल ये खास लोग ही खरीद सकेंगे | one plus x launches in india technology mobile hindi | Patrika News
टेक्नोलॉजी

भारत में बना पहला चीनी स्मार्टफोन लाॅन्च, केवल ये खास लोग ही खरीद सकेंगे

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस वन ने आखिरकार पहले भारतीय स्मार्टफोन वन प्लस एक्स को लाॅन्च कर दिया है। वन प्लस वन फोन के दो वेरिएंट आॅनिक्स (कीमत 16,999 रुपए )आैर सेरामिक (कीमत 22,999 रुपए) लाॅन्च किए गए हैं। मालूम हो कि वन प्लस एक्स कंपनी का पहला ‘मेक इन इंडिया फोन’ होगा। इस फोन […]

Oct 29, 2015 / 05:29 pm



चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस वन ने आखिरकार पहले भारतीय स्मार्टफोन वन प्लस एक्स को लाॅन्च कर दिया है।

वन प्लस वन फोन के दो वेरिएंट आॅनिक्स (कीमत 16,999 रुपए )आैर सेरामिक (कीमत 22,999 रुपए) लाॅन्च किए गए हैं।

मालूम हो कि वन प्लस एक्स कंपनी का पहला ‘मेक इन इंडिया फोन’ होगा। इस फोन का लोकल प्रोडक्शन अब हैदराबाद में शुरु किया जाएगा।

वन प्लस एक्स इनवाइट सिस्टम के तहत केवल अमेजन पर उपलब्ध करवाया जाएगा। वन प्लस एक्स का आॅनिक्स वर्जन 5 नवंबर से मिलेगा जबकि सेरामिक वर्जन लिमिटेड होगा जिसकी सेल 24 नवंबर से शुरु होगी। केवल दस हजार सिरामिक वन प्लस एक्स फोन ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

खास फीचर्स

Display 5 inch

Processor 2.3 GHz Quadcore snapdragon 801

OS Oxygen based on android lollipop 5.1.1

RAM 3GB expandable to 128 GB

Camera 13 MP rear 8 MP front

Battery
2525mAh

Hindi News / Technology / भारत में बना पहला चीनी स्मार्टफोन लाॅन्च, केवल ये खास लोग ही खरीद सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो