scriptMeta Outage: इस वजह से पूरी दुनिया में घंटो ठप रहीं मेटा की सेवाएं; व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर हुए परेशान | Meta Outage WhatsApp Facebook And Instagram Outage Know Behind The Reason | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Meta Outage: इस वजह से पूरी दुनिया में घंटो ठप रहीं मेटा की सेवाएं; व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर हुए परेशान

Meta Outage: डाउनडिटेक्टर प्लेटफॉर्म से पता चलता है कि, अमेरिका में ज्यादातर लोगों को लंबे समय के लिए आउटेज का सामना करना पड़ा, जबकि ये ऐप भारत में एक घंटे या उससे ज्यादा समय तक बंद रहे हैं।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 02:07 pm

Rahul Yadav

Facebook
Meta Outage Reason: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram और WhatsApp कल बुधवार की देर रात को अचानक से काम करना बंद कर दिए, जिसके चलते लाखों यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, हाल ये रहा कि यूजर्स को अपने एकाउंट्स तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। मेटा के इस आउटेज से भारत सहित दुनियाभर के तमाम लोग प्रभावित हुए जिन्हें मैसेज मिलना बंद हो गया।
इसी तरह 12 दिसंबर की भी शुरुआत मेटा के लिए अच्छी नहीं रही है, संयुक्त राज्य अमेरिका में सुबह-सुबह इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप काम करना बंद कर दिए, जिसके चलते लोग काफी परेशान हुए। फेमस आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर ने इस आउटेज की पुष्टि की है, जिसके बारे में WhatsApp, Facebook और Instagram ने भी एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपने यूजर्स को जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें– सस्ता हो गया CMF Phone 1; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा, कीमत इतनी गिरी

WhatsApp And Instagram Down: क्या है आउटेज का कारण?

मेटा ने गुरुवार को अपने सभी ऐप के डाउन होने के कारण की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस समस्या की पुष्टि की है।
व्हाट्सएप ने एक्स पर लिखा, “हम व्हाट्सएप पर आ रही समस्यायों से वाकिफ हैं, और इससे निजात पाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हम देख रहे हैं ज्यादातर लोगों की यह समस्या खत्म हो गई है। हम उम्मीद करते हैं जल्द ही चीजें सामान्य हो जाएंगी।
डाउनडिटेक्टर प्लेटफॉर्म से पता चलता है कि, अमेरिका में ज्यादातर लोगों को लंबे समय के लिए आउटेज का सामना करना पड़ा, जबकि ये ऐप भारत में एक घंटे या उससे ज्यादा समय तक बंद रहे हैं।
बता दें कि मेटा (Meta) व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड की पैरेंट कंपनी है।

Hindi News / Technology / Meta Outage: इस वजह से पूरी दुनिया में घंटो ठप रहीं मेटा की सेवाएं; व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो