स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा जरूरी होती है फोन की डिस्प्ले और स्क्रीन। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदते ही सबसे पहले उसकी स्क्रीन को सुरक्षित रखने से के लिए उस पर स्क्रीन गार्ड लगाएं। स्क्रीन गार्ड लगाने से आपके फोन की स्क्रीन गंदी भी नहीं होगी। कई बार फोन हाथ से छूट जाता है तो उसकी स्क्रीन टूटने के चांस ज्यादा रहते हैं। अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन गार्ड लगा होने से आपका फोन गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है।
आजकल स्मार्टफोन में यूजर्स अपने ऑफिस या पर्सनल डाटा स्टोर करके रखते हैं। ऐसे में अपने फोन के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उसमें पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक या फेस लॉक लगाएं, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहे और कोई उसमें छेडखानी न कर सके। इससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
कोई भी व्यक्ति जब फोन खरीदता है तो उसमें ऐप्स जरूर डानलोड करता है। हालांकि ऐप्स डाउनलोड करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे जरूरी है कि आप गूगल प्ले स्टोर या प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। थर्ड पार्टी ऐप्स में वायरस हो सकते हैं, जो आपके फोन और डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आजकल जो स्मार्टफोन्स आ रहे हैं उनमें पहले से कुछ ऐप्स इंस्टॉल होते हैं। इसके साथ ही उनमें widgets भी होते हैं। इनमें से कई ऐप्स आपके काम के नहीं होते और फोन की बैटरी को ज्यादा खर्च करते हैं। ऐसे ऐप्स को तुरंत अपने मोबाइल में से हटा दें।
इस फीचर का यूज फोन को अनलाॉक करने के लिए होता है, जिससे कोई भी बिना मर्जी आपका फोन ना खोल सके। कई बार लोग बिना आपकी मर्जी फोन में तांक- झांक करते हैं। ऐसे में Pin the Screen को ऑन करने पर आप किसी को भी फोन में तांक-झांक करने से रोक सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोन में किसी एक ऐप को स्क्रीन पर लॉक/पिन कर सकते हैं। इसके बाद दूसरी ऐप में जाने के लिए लॉकस्क्रीन पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।