scriptव्हाट्सएप का लाइव लोकेशन फीचर है बहुत काम का, ऐसे करें यूज | How to Share Your Location on WhatsApp | Patrika News
टेक्नोलॉजी

व्हाट्सएप का लाइव लोकेशन फीचर है बहुत काम का, ऐसे करें यूज

अगर आपको किसी काम से घर से अकेले निकलना पड़ा तो व्हाट्सएप का लाइव लोकेशन फीचर आपके के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Jul 10, 2021 / 10:51 pm

भूप सिंह

whatsap.jpg

 

नई दिल्ली। WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कई फीचर्स ऐसे में जिनका लोग बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। उन्हीं में से एक फीचर लाइव लोकेशन। इसका यूज सेफ्टी के लिए किया जा सकता है। WhatsApp के लाइव लोकेशन की मदद से आप रियल टाइम में अपने किसी दोस्त या ग्रुप में स्पेसिफिक टाइम के लिए लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। इससे सामने वाले को यूजर की लोकेशन का पता चल जाता है।

यह भी पढ़ें— जानिए क्या है GB WhatsApp? इसका इस्तेमाल पहुंचा सकता है आपको नुकसान

बड़े काम का है फिचर end-to-end encrypted
सबसे खास बात यह है कि फीचर end-to-end encrypted है। इस वजह से आपका शेयर किया लोकेशन कोई भी देख सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी भी मेंटेन रहती है। यह फीचर उस समय काफी यूजफुल रहता है जब आप किसी काम से घर से अकेले ही निकल रहे हो। ऐसे में आप लाइव लोकेशन शेयर कर दोस्तों या परिवार वालों को इसकी जानकारी दे सकते हैं। इससे वो आपको पल-पल ट्रैक कर सकेंगे और किसी तरह की इमरजेंसी होने पर मदद कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:—अगर आपके WhatsApp में भी ऑन हैं ये सेटिंग्स तो हैक हो सकता है आपका फोन

ऐसे करे इस फीचर का इस्तेमाल
इस ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन सेटिंग में जाकर व्हाट्एप को लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन जरूर दे दें। इसके बाद व्हाट्सएप के उस चैट या ग्रुप को ओपन करें जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। यहां पर आपको अटैच पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको लोकेशन पर क्लिक करने के बाद लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप कर दें। यहां पर आपको टाइम लेंथ सेलेक्ट करना होगा जितनी देर के लिए आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। इस टाइम पीरियड के बाद लोकेशन शेयर बंद हो जाएगा। अब सेंड पर क्लिक करके इसे आप भेज सकते हैं।

Hindi News / Technology / व्हाट्सएप का लाइव लोकेशन फीचर है बहुत काम का, ऐसे करें यूज

ट्रेंडिंग वीडियो