यह भी पढ़ें— जानिए क्या है GB WhatsApp? इसका इस्तेमाल पहुंचा सकता है आपको नुकसान
बड़े काम का है फिचर end-to-end encrypted
सबसे खास बात यह है कि फीचर end-to-end encrypted है। इस वजह से आपका शेयर किया लोकेशन कोई भी देख सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी भी मेंटेन रहती है। यह फीचर उस समय काफी यूजफुल रहता है जब आप किसी काम से घर से अकेले ही निकल रहे हो। ऐसे में आप लाइव लोकेशन शेयर कर दोस्तों या परिवार वालों को इसकी जानकारी दे सकते हैं। इससे वो आपको पल-पल ट्रैक कर सकेंगे और किसी तरह की इमरजेंसी होने पर मदद कर सकेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:—अगर आपके WhatsApp में भी ऑन हैं ये सेटिंग्स तो हैक हो सकता है आपका फोन
ऐसे करे इस फीचर का इस्तेमाल
इस ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन सेटिंग में जाकर व्हाट्एप को लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन जरूर दे दें। इसके बाद व्हाट्सएप के उस चैट या ग्रुप को ओपन करें जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। यहां पर आपको अटैच पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको लोकेशन पर क्लिक करने के बाद लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप कर दें। यहां पर आपको टाइम लेंथ सेलेक्ट करना होगा जितनी देर के लिए आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। इस टाइम पीरियड के बाद लोकेशन शेयर बंद हो जाएगा। अब सेंड पर क्लिक करके इसे आप भेज सकते हैं।