scriptस्मार्टफोन के जरिए किसी दूसरे डिवाइस में से कैसे लॉगआउट करें Facebook अकाउंट | How to log out facebook account form other devices by Smartphone | Patrika News
टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन के जरिए किसी दूसरे डिवाइस में से कैसे लॉगआउट करें Facebook अकाउंट

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के फोन या लैपटॉप में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करके उसे लॉगआउट करना भूल गए हैं तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है।

Jun 26, 2021 / 12:34 pm

Mahendra Yadav

facebook.png
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का उपयोग युवा, बुजुर्ग और किशोर के बीच बढ़ गया है। व्यस्त होने के बावजूद लोग समय निकालकर फेसबुक चेक करना नहीं भूलते, लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं जो काफी भारी पड़ सकती हैं। फेसबुक न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करता है बल्कि देश दुनिया में हो रही घटनाओं से भी अवगत कराता है। कई बार लोग किसी अन्य डिवाइस में भी अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन कर लेते हैं। कई बार उस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट करना भूल जाते हैं।
कोई अन्य व्यक्ति उसका दुरुपयोग कर सकता है। हालांकि Facebook में कुछ ऐसी सेटिंग होती हैं, जिनका उपयोग कर आप कई बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप दूर बैठे भी अपने फेसबुक अकाउंट को दूसरे डिवाइस से लॉगआउट कर सकते हैं।
Facebook की सेटिंग में करने होंगे बदलाव
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के फोन या लैपटॉप में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करके उसे लॉगआउट करना भूल गए हैं तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने फेसबुक सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। सेटिंग्स में बदलाव करने के साथ आपको फेसबुक अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा और आप दूर बैठे भी उस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें— पुराने स्मार्टफोन को कैसे बदलें CCTV कैमरे में? बहुत आसान है ट्रिक

facebook_2.png
सिक्योरिटी एंड लाॅगइन ऑप्शन
अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट किसी अन्य के डिवाइस में लॉगइन कर भूल गए हैं तो घबराए नहीं। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप ओपन करें। इसके बाद सिक्योरिटी एंड लॉगइन ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपको वेयर यू आर लाॅग्ड इन का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें उन सभी डिवाइसेज की जानकारी होगी, जहां आपने अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन किया होगा।
यह भी पढ़ें— अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सिक्योर, न हैकर्स हैक कर पाएंगे और वायरस भी रहेगा दूर, जानें टिप्स

ऐसे करें लॉगआउट
सभी डिवाइसेज की लिस्ट सामने आने के बाद आप जिस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉग आउट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। लॉगआउट करने के लिए आपको वहां दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और उस डिवाइस को सिलेक्ट करना होगा, जहां से आपको अपना अकाउंट लॉगआउट करना है। इसमें आप एक साथ सभी डिवाइसेज से भी अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं।

Hindi News / Technology / स्मार्टफोन के जरिए किसी दूसरे डिवाइस में से कैसे लॉगआउट करें Facebook अकाउंट

ट्रेंडिंग वीडियो