अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के फोन या लैपटॉप में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करके उसे लॉगआउट करना भूल गए हैं तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने फेसबुक सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। सेटिंग्स में बदलाव करने के साथ आपको फेसबुक अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा और आप दूर बैठे भी उस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर पाएंगे।
अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट किसी अन्य के डिवाइस में लॉगइन कर भूल गए हैं तो घबराए नहीं। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप ओपन करें। इसके बाद सिक्योरिटी एंड लॉगइन ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपको वेयर यू आर लाॅग्ड इन का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें उन सभी डिवाइसेज की जानकारी होगी, जहां आपने अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन किया होगा।
सभी डिवाइसेज की लिस्ट सामने आने के बाद आप जिस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉग आउट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। लॉगआउट करने के लिए आपको वहां दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और उस डिवाइस को सिलेक्ट करना होगा, जहां से आपको अपना अकाउंट लॉगआउट करना है। इसमें आप एक साथ सभी डिवाइसेज से भी अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं।