scriptAndroid यूजर्स को झटका! Google ने चुपके से Play Store से हटाया ये काम का फीचर | Google Retires Share Apps Feature in Latest Play Store Update Know Why | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Android यूजर्स को झटका! Google ने चुपके से Play Store से हटाया ये काम का फीचर

Google की तरफ से इस फीचर को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पड़ी नहीं की गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है सिक्योरिटी रीजंस के चलते यह कदम उठाया गया हो…

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 12:57 pm

Rahul Yadav

Google Play
Google Play Store: गूगल ने हालिया प्ले स्टोर अपडेट के 44.1 वर्जन से एक काम का फीचर हटा दिया है। यह फीचर यूजर्स को फोन में पहले से मौजूद यानि इंस्टॉल्ड ऐप को अन्य डिवाइस के साथ सीधे शेयर करने का विकल्प देता था। यह फीचर ‘Share apps’ है। इससे यूजर्स को एक एंड्रॉइड डिवाइस से दूसरे एंड्राइड डिवाइस में ऐप को सीधे शेयर किया जा सकता था, ये प्रोसेस फास्ट तो था ही साथ में डेटा की भी बचत होती थी। फिलहाल, अभी तक इसके हटाने की वजह के बारे में Google की तरफ से कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है सिक्योरिटी के कारणों से इसे हटाया गया है।
यह भी पढ़ें– Realme ने भारत में लॉन्च किया ये धांसू फोन; 6000mAh की बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ बहुत कुछ खास, जानें कीमत

कुछ इस तरह से काम करता था ये फीचर

Share apps फीचर Google की फास्ट शेयर टेक्नोलॉजी के जरिए सेकेंडो में अपना काम कर देता था। इसमें यूजर्स अन्य डिवाइस पर Nearby Share का इस्तेमाल करके ऐप को शेयर कर सकते थें। चेंजलॉग की तरफ से इस बदलाव को सबसे पहले 9to5Google ने रिपोर्ट किया था।
इस फीचर की सबसे खास बात यह थी कि, इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा के किए बिना ऐप्स को शेयर या रिसीव किया जा सकता था, जो काफी यूजफुल था।

यह भी पढ़ें– POCO ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

गूगल ने नहीं बताया कारण

Google की तरफ से इस फीचर को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पड़ी नहीं की गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है सिक्योरिटी रीजंस के चलते यह कदम उठाया गया हो, क्योंकि पीयर-टू-पीयर (P2P) शेयरिंग का संभावित रूप से मैलवेयर या पायरेटेड ऐप्स शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें– टेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात

ऐप शेयर के लिए अब अपनाएं ये तरीके

अगर आप आप ऐप शेयर करना चाहते हैं तो Files by Google ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Android डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल्ड रहता है। हालांकि, इसके आलावा कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी आते हैं जिनकी मदद ली जा सकती है, लेकिंन हम आपको ऐसी सलाह नहीं देंगे यह जोखिम भरा हो सकता है।

Hindi News / Technology / Android यूजर्स को झटका! Google ने चुपके से Play Store से हटाया ये काम का फीचर

ट्रेंडिंग वीडियो