Elon Musk का बड़ा प्लान – TruthGPT
हाल ही में एलन ने मीडिया में बात करते हुए बताया कि ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन खुद का एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का प्लान है। इसका नाम ट्रुथजीपीटी (TruthGPT) होगा। एलन ने कुछ महीने पहले इसका हिंट भी दिया था।
एलन मस्क और कुछ एक्सपर्ट्स ने की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम्स पर रोक लगाने की मांग, कहा – ‘समाज के लिए खतरनाक’
प्रकृति की समझ पर होगा बेस्ड एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एआई प्लेटफॉर्म ट्रुथजीपीटी यूनिवर्स को समझकर काम करने पर बेस्ड होगा। एलन ने बताया कि उनका प्लेटफॉर्म प्रकृति के रहस्यों को समझने की कोशिश करेगा, जिससे लोगों को बेहतरीन परिणाम मिल सकेंगे।
सेफ्टी के लिए ज़रूरी
एलन ने बताया कि एआई प्लेटफॉर्म का सेफ होना बहुत ज़रूरी है और वह ओपनएआई को लोगों के लिए सेफ नहीं मानते। एलन ने कहा कि उनका एआई प्लेटफॉर्म ट्रुथजीपीटी लोगों के लिए पूरी तरह से सेफ होगा। साथ ही इसके ज़रिए सच पर फोकस किया जाएगा।
एलन को क्यों नहीं है ओपनएआई और चैटजीपीटी पसंद?
दरअसल एक समय था जब ओपनएआई को कोई नहीं जनता था। ओपनएआई की शुरुआत 2015 में हुई थी। एलन 3 साल इस कंपनी के साथ रहे, जो उस समय एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइज़ेशन था। 2018 में एलन ने ओपनएआई के साथ छोड़ दिया था। पर नवंबर 2022 में ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी लॉन्च कर दिया और इसके बाद कंपनी की पॉपुलैरिटी और वैल्यू तेज़ी से बढ़ी। आज ओपनएआई की वैल्यू करीब 30 बिलियन डॉलर्स है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है।
ऐसे में अब इस कंपनी के अचानक इतना सफल हो जाने से एलन प्रभावित नहीं हैं और समय-समय पर इन पर निशाना भी साधते रहते हैं। ओपनएआई और चैटजीपीटी की सफलता का हिस्सा नहीं होना एक बढ़ी वजह है कि एलन को ये पसंद नहीं है।