हालांकि, Disney+ Hotstar का ये प्लान वास्तव में 99 रुपए वाला ही प्लान है जिसे ऑफर के तहत यूजर्स केवल 49 रुपये में सब्सक्राइब कर सकते हैं। ये नया मोबाइल प्लान सभी पेमेंट मेथड पर अप्लाइ नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Messege Scheduler: इस आसान टिप्स से फटाफट शेड्यूल करें व्हाट्सएप मैसेज, नहीं छूटेगा कोई ख़ास मौका
दरअसल, Disney+ Hotstar के इस नए प्लान को लाने का उद्देश्य अपने एंड्रॉयड यूजर्स को टेस्ट करना है। ये नया प्लान कुछ चुनिंदा पेमेंट मेथड पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ उपलब्ध होगा और ये AD सपोर्टेड भी है। यही नहीं एक बार में केवल एक डिवाइस पर ही अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे।
वहीं, Amazon Prime ने अपने प्राइम वीडियो के Subscription को 500 रुपये तक बढ़ा दिया है जबकि नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन चार्ज को कम किया है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन चार्ज जो पहले 199 रुपए का था वो अब 149 रुपये का हो गया है।
यह भी पढ़ें: सेमीकन्डक्टर निर्माण को सरकार की इस योजना से मिलेगा बूस्ट, होगी सेमीकंडक्टर की कमी दूर