एपटोपिया द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, Among Us को दुनियाभर में 26.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है, जबकि America में इसे 4.1 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है। 17.5 करोड़ डाउनलोड के साथ पबजी (भारत में प्रतिबंधित) चौथे स्थान पर विराजमान है, जबकि 22.7 करोड़ डाउनलोड के साथ सबवे सरफेस दूसरे और 21.8 करोड़ डाउनलोड के साथ गरेना फ्री फायर साल के शीर्ष दस गेमों में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन गेमों में Among Us खेलने वालों की संख्या एक से अधिक है। इसमें स्पेशशिप में क्रू मेंबर्स साथ में मिलकर अपने टास्क को पूरा करते हैं और खुद को अच्छा दिखाने वाले ढोंगियों की पहचान कर उन्हें मार गिराते हैं। इस गेम ने पबजी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दे कि पिछले साल पबजी को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन यह जल्द ही फिर से भारत में लॉन्च होने वाला है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 15 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच हमें पबजी मोबाइल इंडिया का नया टीज़र देखने को मिल सकता है। वहीं पबजी मोबाइल का भारतीय विकल्प फौजी गेम 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं पबजी की लॉन्च्ंिाग डेट को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मार्च 2021 में रिलीज़ हो सकता है।
इन्साइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में एक यूट्यूबर का हवाला देते हुए बताया गया है कि पबजी का दूसरा ट्रेलर 15 जनवरी से लकर 19 जनवरी के बीच रिलीज किया जा सकता है। हालांकि गेम डेवलपर की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले, गेम की घोषणा के समय पबजी कॉर्पाेरेशन ने पबजी मोबाइल इंडिया का पहला गेम ट्रेलर रिलीज़ किया था।