टेक्नोलॉजी

महंगे रिचार्ज से छुट्टी! Airtel ने पेश किए सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स

Airtel Prepaid Plan Update: जानकारी के लिए बता दें कि, TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे बिना डेटा वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की पेशकश करें।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 05:35 pm

Rahul Yadav

Airtel Revises 2 Popular Prepaid Recharge Plans: भारतीय टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) ने TRAI यानि Telecom Regulatory Authority of India के आदेश का पालन करते हुए सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले दो प्रीपेड प्लान को पेश किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, एयरटेल ने कोई नए प्लान्स पेश नहीं किए हैं, बल्कि ट्राई (TRAI) के नए रूल्स का पालन करते हुए मौजूदा प्लान्स को ही मॉडिफाई कर दिया है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।

एयरटेल का 509 रुपये वाला प्लान?

Airtel के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 900 SMS शामिल हैं। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। अन्य बेनिफिट्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं।
एयरटेल के मुताबिक, इस वॉइस और एसएमएस-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति महीना है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी मिलता था।

अब 10 मिनट में आपके पास पहुंचेंगे iPhone सहित ये स्मार्टफोन, Blinkit ने स्टार्ट की ये नई सर्विस

एयरटेल का 1,999 रुपये वाला प्लान?

यह प्लान उन लोगों के लिए है जो लॉन्ग-टर्म या ईयरली प्लान चाहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए एयरटेल 1,999 रुपये वाला ईयरली प्लान ऑफर करता है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 3,600 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
अन्य बेनिफिट्स में इसमें भी एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं। पहले, ये प्लान 24GB डेटा के साथ भी आता था। एयरटेल ने बताया कि SMS की लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS का चार्ज लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें– फोन में बैटरी देख तय होता है Uber का किराया? Android और iPhone के लिए अलग हिसाब-किताब, X पर यूजर के दावे ने मचाया हंगामा

डेटा वाला ईयरली प्लान?

एयरटेल अब यूजर्स को डेटा के साथ 3,599 रुपये में ईयरली प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स शामिल होंगे।
ये दोनों प्लान्स एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल वेबसाइट पर मिल जाएंगे। उम्मीद है कि दूसरे ऑपरेटर्स भी जल्द ही ऐसे ही प्लान्स की पेशकश करेंगे।

TRAI का आदेश?

जानकारी के लिए बता दें कि, TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे बिना डेटा वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की पेशकश करें, जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स हों। इससे पहले सभी प्लान्स पर कंपनियां कुछ डेटा ऐड कर रखी थी, इससे उन लोगों का नुकसान था जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह खासतौर पर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें– 6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत

Hindi News / Technology / महंगे रिचार्ज से छुट्टी! Airtel ने पेश किए सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.