scriptग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना | Nestle India fined Rs 90 crore for not giving benefit of GST reduction | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना

नेस्ले को 89.73 करोड़ रुपए की जुर्माने राशि में से 73.14 करोड़ रुपए जमा कराने हैं
जुर्माने की बकाया रकम 18 फीसदी ब्याज के साथ अगले तीन माह करानी होगी जमा

Dec 13, 2019 / 02:57 pm

Saurabh Sharma

nestle_india.jpg

Nestle India fined Rs 90 crore for not giving benefit of GST reduction

नई दिल्ली। नेशनल एंटी प्रोफिट अथॉरिटी ( National Anti-Profit Authority ) की ओर से देश की अग्रणी कंपनी नेस्ले इंडिया ( Nestle India ) पर करीब 90 करोड़ रुपए फाइन लगाया है। यह जुर्माना वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) में की गई कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को ना देने के कारण लगाया हैै। जानकारी के अनुसार इसमें कुछ रकम पिछले साल उपभोक्ता कल्याण कोष ( Consumer Welfare Fund ) में जमा कराई जा चुकी है। बाकी रकम को 18 फीसदी ब्याज के साथ अगले तीन महीनों में जमा करानी होगी।

यह भी पढ़ेंः- क्या देश की इकोनॉमी से ज्यादा महत्वपूर्ण है CAB, Article 370 और राम मंदिर ?

नेस्ले मैगी नूडल्स किटकैट चॉकलेट, और नेस्कैफे जैसी खाद्य वस्तुओं का निर्माण करती है। उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा रकम के अलावा बकाया रकम 73.14 करोड़ रुपए बन रही है, जिसके कंनली ने 18 फीसदी ब्याज के साथ अगले तीन माह में केंद्र और राज्य सरकारों के उपभोक्ता कल्याण कोष में कंपनी जमा करानी है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल लगातार दूसरे दिन सस्ता, क्रूड ऑयल तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

नेशनल एंटी प्रोफिट अथॉरिटी ने अपने आदेश में कंपनी को कहा है कि वह दामों में प्रोपोशनल कटौती करे। वहीं नेस्ले पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए, इसके लिए मुनाफारोधी महानिदेशक (डीजीएपी) नोटिस भी जारी करे। अथॉरिटी ने नेस्ले के कर में कटौती लाभ ग्राहकों को देने के संबंध में अपनाए गए तरीके पर भी सवाल उठाते हुए है। जिसके बाद इसे विसंगत, मनमाना और अवैध बताया है जिससे कर में कटौती का लाभ देने में निष्पक्षता और असमानता रही।

Hindi News / Business / Corporate / ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो