scriptमुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिए क्या रही वजह | Mukesh Ambani out of forbes top 10 richlist in world | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिए क्या रही वजह

फोर्ब्स की लिस्ट में 11 वें नंबर पर आए मुकेश अंबानी, सर्जी ब्रिन 9वें और स्टीव बॉल्मर 10वें पायदान पर
विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सर्जी ब्रिन और स्टीव बॉल्मर की संपत्ति में हुआ इजाफा, अंबानी की संपत्ति में आई गिरावट

Nov 04, 2020 / 08:36 am

Saurabh Sharma

SEBI fined Reliance, Mukesh Ambani for 'business disturbances'

SEBI fined Reliance, Mukesh Ambani for ‘business disturbances’

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगतार गिरावट आने के कारण मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की फोब्र्स लिस्ट से बाहर हो गए हैं। सर्जी ब्रिन और स्टीव बॉल्मर ने उन्हें पछाड़ते हुए 11 वें स्थान पर धकेल दिया है। वास्तव में 2 नवंबर और तीन नवंबर को मिलकार मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 7 बिलियन से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट आरआईएल के शेयरों के लुढ़कने से देखने को मिली है। दूसरी तिमाही नतीजे आने के बाद मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 नवंबर को 9 फीसदी और 3 नवंबर को 1.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

मुकेश अंबानी 11 स्थान पर लुढ़के
मुकेश अंबानी जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान अब वो दुनिया की टॉप 10 की सूची से बाहर हो गए हैं। अब वो 11 वें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 70.1 बिलियन डॉलर हो गई है। जबकि गूगल के को-फाउंडर सर्जी ब्रिन 71 बिलियन डॉलर के साथ 9 वें पायदान हैं। जबकि माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बॉल्मर 10वें पायदान पर आ गए हैं। उनकी संपत्ति 70.7 बिलियन डॉलर हो गई हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी 2 नवंबर को चार पायदान खिसकर 9 वें पायदान पर आ गए थे।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबनी की संपत्ति से हर सेकंड रिसता 2.50 करोड़ रुपया, अमीरों की सूची में टॉप 5 से बाहर

कोई खास अंतर नहीं
सर्जी ब्रिन, स्टीव बॉल्मर और मुकेश अंबानी की संपत्ति में खास अंतर नहीं है। अगर आज यानी बुधवार को आरआईएल के शेयरों में लिवाली देखने को मिलती है और शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद होते हैं तो अंबानी दोनों पीछे भी धकेल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी यूएस इलेक्शन रिजल्ट भी जारी है। ऐसे में अमरीकी बाजारों में भी हलचल देखने को मिल सकती है। अगर ट्रंप ने बाजी मारी तो बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। वर्ना बाइडन के जीतने पर बाजार गिर सकता है। ऐसे में विदेशी उद्योगपतियों की संपत्ति आज के विदेशी बाजारों के रुख पर ही तय करेगी।

अच्छे नहीं रहे मुकेश अंबानी के कुछ दिन
कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 12 अक्टूबर से शुरू हुआ उससे पहले 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को कंपनी का शेयर 1849.45 रुपए पर बंद हुआ। ऐसे में 17 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 387.15 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जबकि मंगलवार और बुधवार को मिलाकर कंपनी के शेयर में 204.90 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस को 15 मिनट में करीब 63 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, जानिए बड़ी वजह

सप्ताह दर सप्ताह कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट
– 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 23 42,567.02 करोड़ रुपए की गिरावट।
– 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– अक्टूबर के आखिरी 15 कारोबारी दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 1,21,277.14 करोड़ रुपए का नुकसान।
– जबकि नवंबर के पहले कारोबारी दिन कंपनी के मार्केट में 1,19,721.88 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
– अक्टूबर से अब तक कंपनी के मार्केट में 2.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Hindi News / Business / Corporate / मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिए क्या रही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो