scriptमुकेश अंबानी टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल | Mukesh Ambani joins TIME Magazine's 100 Most Influential People | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मुकेश अंबानी टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी को भी इस सूची में किया गया शामिल
मुकेश अंबानी हैं 50 बिलियन डाॅलर के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान

Apr 17, 2019 / 10:38 pm

Saurabh Sharma

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( आरआईएल ) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टाइम पत्रिका ने 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की कानूनी लड़ाई की अगुवाई करने वाली अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी को भी इस सूची में शामिल किया गया है। सूची को बुधवार को जारी की गर्इ है।

यह भी पढ़ेंः- टैक्स चोरी को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 12 मई को सामने आ रहा है Form 16

टाइम 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्ति 2019 ‘ सूची में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं, राजनेताओं, असाधारण लोगों (टाइटन्स), कलाकारों और साल के आइकॉन्स को शामिल किया गया है। अंबानी को इस सूची में सबसे प्रभावशाली टाइटन्स में शामिल किया गया है।

इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोप फ्रांसिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिनहाज के भी नाम हैं।

यह भी पढ़ेंः- रिजर्व बैंक ने एनसीएलएटी से कहा, कर्ज में डूबे ILFS के खातों को खातों को NPA में डालना जरूरी

अंबानी के टाइम 100 प्रोफाइल में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष अनंद महिंद्रा ने लिखा है कि अंबानी का विजन उनके पिता की तुलना में अधिक महत्वाकांक्षी है जिनका आशीर्वाद वह प्रत्येक पहल को लांच करने वक्त लेते हैं।

उन्होंने लिखा, “उन्होंने जिस पैमाने पर रिलायंस जियो मोबाइल डेटा नेटवर्क को लांच किया है, उसने अब तक भारत में 28 करोड़ से अधिक लोगों को किफायती 4जी से जोड़ा है और यह किसी भी मानक पर प्रभावशाली है।”

यह भी पढ़ेंः- नोटबंदी के बाद 50 लाख लोगों ने गंवार्इ नौकरियां, 8 साल में दोगुनी बेरोजगारी दर

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को मुकेश अंबानी का 62वां जन्मदिन है। मुकेश अंबानी के लिए जन्मदिन से पहले इससे बेहतरीन तोहफा कोई और हो नहीं सकता है। मुकेश अंबानी फोर्ब्स की सूची के अनुसार दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी हैं। उनके पास 50 बिलियन की संपत्ति है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Corporate / मुकेश अंबानी टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो