16 जुलाई को होगी सुनवाई
आपको बता दें कि जेट एयरवेज के आर्थिक संकट में आने के बाद यात्रियों ने बुकिंग के पैसे की वापसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के पास पहुंचे थे, जिसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को जेट एयरवेज को नोटिस जारी किया है। इस याचिका पर कोर्ट ने डीजीसीए और उड्डयन मंत्रालय ( ministry of civil aviation ) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी।
कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी एयर इंडिया के एक पूर्व अधिकारी और एयरोस्पेस एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरलाइन के नकदी की समस्या है, जिसके कारण ही कंपनी को ये सभी परेशानियां हो रहीं हैं और इसी कारण कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने में मुश्किल आ सकती है।
ये भी पढ़ें: चुनाव के दौरान रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आज से कितने चुकाने होंगे दाम
22 हजार कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर जेट एयरवेज के बंद हो जाने के कारण 22 हजार कर्मचारियों की आजीविका दांव पर लगी हुई है। लोगों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है। कंपनी के कर्मचारी सरकार और सभी स्टेक होल्डर्स से अपील कर चुके हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात कर वेतन की मांग की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
यात्री हैं परेशान गौरतलब है कि जेट एयरवेज की सभी उड़ानें ठप होने से सैकड़ों यात्रियों के सामने दोहरी मुश्किल आ गई है। एक तरफ यात्रियों को अपनी यात्रा पर जाने के लिए दूसरा टिकट खरीदना पड़ रहा है। वहीं, पुराने टिकट के पैसे भी कंपनी की ओर से नहीं दिए जा रहे हैं।