जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकते
कुक ने कहा, “अब ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री की पहचान बदल रही है जिसमें साकारात्मक और दूरदर्शी सोच की छवि धूमिल होती जा रही है।” उन्होंने कहा कि हमें हर रोज सुनने को मिलता है कि यहां डेटा ब्रीच हुआ है, वहां निजता के नियमों का उल्लंघन हुआ, हेट स्पीच और फेक न्यूज का जाल बढ़ता जा रहा है। कुक ने आगे कहा कि इस पर बात करना पागलपन लग रहा, लेकिन किसी ने किसी को तो बात करनी होगी। अगर आप गड़बडिय़ों फैक्ट्री का निर्माण करते हैं तो आप अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकते हैं।
DoT ने किया मुकेश अंबानी को सपोर्ट, एयरटेल, वोडा-आइडिया पर जुर्माना लगाने का किया समर्थन
बता दें कि बीते कुछ समय में टिम कुक डेटा नियमों और निजता के उल्लंघन को लेकर कई मौकों पर मुखर रहे हैं। उन्होंने कई कंपनियों की आलोचना करते हुए कहा है कि यूजर डेटा और प्राइवेसी को लेकर उनकी पहुंच बेहतर नहीं है। हालांकि, उन्होंने इन कंपनियों का नाम नहीं लिया था।
बिड़ला ग्रुप पर लगा डिफॉल्टर का दाग, यूको बैंक ने जारी किया नोटिस
हाल ही में एप्पल ने अपने आईफोन के लिए साइन-इन फीचर लॉन्च किया है, जिसमें गूगल और फेसबुक पर साइन करने से पहले आपको इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करना होता है। कुक ने स्टैन्फोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा कि डिजिटल सर्विलांस सबसे बड़ा खतरा है। अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में यह मान लें कि डेटा लीक होना और व्यक्तिगत मामलों के सामान्य बात है तो हम अपने डेटा से कहीं अधिक चीजों को खो देंगे। शायद, हम इंसान होने की आजादी खो देंगे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.