scriptजेट एयरवेज के बाद एअर इंडिया ने भी बंद किया 20 विमानों का परिचालन | air india shut down 20 flights due to lack of funds | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

जेट एयरवेज के बाद एअर इंडिया ने भी बंद किया 20 विमानों का परिचालन

जेट के बाद एअर इंडिया पर भी संकट मंडरा रहा है
एअर इंडिया ने अपने 20 विमानों का परिचालन बंद कर दिया
कंपनी के बेड़े में 127 विमान शामिल हैं

May 02, 2019 / 11:34 am

Shivani Sharma

air india

जेट एयरवेज के बाद एअर इंडिया ने भी बंद किया 20 विमानों का परिचालन

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ( Jet Airways ) के बाद कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ( air india ) ने अपने 20 विमानों का परिचालन बंद कर दिया है। कंपनी के बेड़े में 127 विमान शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के पास इन विमानों के इंजन को बदलने के लिए फंड नहीं है, जिसके कारण से कंपनी को इन विमानों का परिचालन बंद करने पड़ रहा है।


कंपनी को नहीं मिल रहा फंड

कंपनी को इन विमानों के नए इंजन के लिए लगभग 1,500 करोड़ रुपए की जरूरत है, जो इस समय फिलहाल कंपनी के पास नहीं हैं और कंपनी को कहीं से भी फंड मिलने की संभावना नहीं है। इस कारण से इन विमानों की उड़ान पर इस समय संशय बना हुआ है।


20 विमान है परिचालन से बाहर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कुल बेड़े के 20 विमान ऐसे हैं, जिनमें इंजन संबंधी परेशानी है और उनको ठीक कराने के लिए फंड की जरूरत है, जो इस समय हमारे पास नहीं है। इन विमानों में 14 एयरबस ए320, चार बी787-800 (ड्रीमलाइनर) और शेष दो बी777 हैं।


ये भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को रखा स्थिर, नहीं किया किसी भी तरह का कोई बदलाव


अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारी के मुताबिक, एयरलाइन पिछले साल से नए इंजन के साथ उन विमानों को परिचालन में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन फंड की कमी के कारण अक्तूबर से पहले इनके उड़ान भरने की संभावना कम है। कंपनी के 127 विमानों के बेड़े में 45 बोइंग विमान और शेष नैरो बॉडी वाले विमान एयरबस ए-320 हैं।


आ सकता है बड़ा संकट

इससे पहले अगस्त में एयरलाइन के पायलटों के एक संगठन आईसीपीए (इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन) ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपने 19 विमानों को बेड़े से बाहर कर दिया है। अगर कंपनी इसी तरह विमानों का परिचालन बंद करत् रही तो कंपनी के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Corporate / जेट एयरवेज के बाद एअर इंडिया ने भी बंद किया 20 विमानों का परिचालन

ट्रेंडिंग वीडियो