scriptट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका ने ललितपुर में मृतक किसानों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस | Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur | Patrika News
ललितपुर

ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका ने ललितपुर में मृतक किसानों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस

Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur- खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ललितपुर पहुंचीं। वह ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

ललितपुरOct 29, 2021 / 11:50 am

Karishma Lalwani

Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur

Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur

ललितपुर. Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur. खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ललितपुर पहुंचीं। वह ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रियंका के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया, ‘बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की।’
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1453958691594506245?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बोरियों में खाद की कम मात्रा दी जा रही है और दाम बढ़ा दिए गए हैं। वे क्या करेंगे? उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। वे जानते हैं कि किसान महीनों से सड़कों पर हैं। उन्हें वाहनों से कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विफल रही है, उसने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की है। ये अकेले इन 4 किसानों का मसला नहीं है, ये पूरे बुंदेलखंड का मसला है।
किसान की मौत के बाद बीजेपी पर हमलावर प्रियंका

प्रियंका ने मृतक किसान बल्लू पाल, भोगीराम पाल और महेश बुनकर के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों को कर्ज मुक्त कराकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले पिछले सप्ताह ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी। इस पर बहस शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने यूपी सरकार पर आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के किसानों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Lalitpur / ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका ने ललितपुर में मृतक किसानों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस

ट्रेंडिंग वीडियो