scriptमृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री गिरीश चंद्र यादव, कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की धनराशि सहित आवास, शौचालय का लाभ | Minister Girish Chandra Yadav came to meet family of Deceased Farmer | Patrika News
ललितपुर

मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री गिरीश चंद्र यादव, कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की धनराशि सहित आवास, शौचालय का लाभ

Minister Girish Chandra Yadav came to meet family of Deceased Farmer- प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ललितपुर दौरे पर पहुंचे और उन्होंने मृतक किसान के घरवालों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी।

ललितपुरOct 27, 2021 / 10:38 am

Karishma Lalwani

Minister Girish Chandra Yadav came to meet family of Deceased Farmer

Minister Girish Chandra Yadav came to meet family of Deceased Farmer

ललितपुर. Minister Girish Chandra Yadav came to meet family of Deceased Farmer. प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ललितपुर दौरे पर पहुंचे और उन्होंने मृतक किसान के घरवालों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। दरअसल, तीन दिन पूर्व भोगी पाल अपने गांव नयागांव से जिला मुख्यालय आकर एक खाद की दुकान पर खाद लेने के लिए लाइन में लगा हुआ था जहां उसे अचानक चक्कर आए और गिरकर उसकी मौत हो गई थी। घर से आते समय आते समय निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास बेहोश होकर गिर गये थे, जिस पर उनको तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां श्रीभोगी की मृत्यु हो गई थी। मृतक के नाम 1.245 हेक्टेयर भूमि दर्ज कागजात है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी पार्वती व दो पुत्र कृपाल और राजपाल हैं।
मृतक के घर पहुंचे मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने स्वयं इस घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है, साथ ही आवास, शौचालय, विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ योजना आदि जो भी सरकारी योजनाओं हैं, उनका लाभ परिवार को दिया जाएगा।

Hindi News / Lalitpur / मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री गिरीश चंद्र यादव, कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की धनराशि सहित आवास, शौचालय का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो