ये है पूरा मामला मामला ललितपुर जनपद के जाखलौन थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले 18 साल के एक युवक ने अपनी बहन के घर में जहर खा लिया था। एक तरफ प्रेमिका की डोली उठ रही थी दूसरी तरफ प्रेमी की अर्थी उठ गई। मरने से पहले उसने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड का कारण परिस्थितियां बताया है।
आत्महत्या करना गलत है सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि आत्महत्या करना गलत है. लेकिन यदि मैं आत्महत्या नहीं करूंगा तो गई बेगुनाह मारे जाएंगे। इसलिए मैं मजबूर हूं। आगे लिखता है कि सब मुझे गुनहगार समझ रहे हैं, जबकि गुनहगार कोई और है। जिसका वह पता नहीं लगा पा रहा है।
उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने प्यार किया है मृतक आगे लिखता है कि उसका गुनाह तो सिर्फ इतना है कि उसने प्यार किया, इसके अलावा कोई गुनाह नहीं किया। आगे लिखता कि यदि मैं आज नहीं मरा तो इंस्टाग्राम आईडी वाला उसकी प्रेमिका की फोटो डाल देगा और लोग एक बार फिर उसे गुनहगार समझेंगे।
पूरे मामले की जांच शुरू वहीं, SHO राजा दिनेश सिंह ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।