scriptअंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहीं ललितपुर के सरकारी स्कूल की छात्राएं | Lalitpur Government school Students wish to go to Antariksh | Patrika News
ललितपुर

अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहीं ललितपुर के सरकारी स्कूल की छात्राएं

जनपद के पिछड़े गांव में सरकार द्वारा संचालित सरकारी हाई स्कूल की छात्राओं ने एक ऐसा मुकाम पाया है, जिसे हासिल करने में अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाता है।

ललितपुरJul 24, 2022 / 06:13 pm

Karishma Lalwani

lalitpur_girls.jpg

Symbolic Image Lalitpur Girls

जनपद के पिछड़े गांव में सरकार द्वारा संचालित सरकारी हाई स्कूल की छात्राओं ने एक ऐसा मुकाम पाया है, जिसे हासिल करने में अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाता है। यह सब उनकी मेहनत लगन और विश्वास का नतीजा है। साथ ही उन्हें मिशन बेटियों का साथ मिला, जिसके सहयोग से यह मुकाम हासिल हो सका। गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने अंतरिक्ष की ओर जाने की दिशा में अपना एक कदम उठाया है और जिसमें वह सफल भी रहे हैं।
मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण

विकास खण्ड तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हंसार कला में सरकार द्वारा संचालित शासकीय हाई स्कूल की कक्षा 9 में अध्यनरत छात्राएं लक्ष्मी साहू राजकुमार साहू एवं महाविद्या द्विवेदी ग्राम पूराकला निवासी ने अपने शिक्षक पवन कुमार के अंतर्गत भारत की प्रतिष्ठित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष विज्ञान संबंधित ऑनलाइन सर्टिफिकेट को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। गत माह दोनों छात्राएं आईआईटी गांधीनगर से विज्ञान उत्सुकता लैब का सर्टिफिकेट कोर्स किया था। जिसका अध्ययन करते हुए दोनों ही बेटियों ने खोज की थी कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में विस्तार मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इस समय इसका ज्ञान व कुशलता न्यूनतम है।
यह भी पढ़ें – सिपाही करता रहा युवती का शारीरिक शोषण, जब पिता को पता लगी बात तो…

छात्राओं का रुझान सराहनीय

अंतरराष्ट्रीय आधिपत्य के लिए अंतरिक्ष विज्ञान में भारत के गांव-गांव तक ले जाना होगा। वर्तमान समय में सबसे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के कारण ऐसे में सरकारी स्कूल की छात्राओं का रुझान सराहनीय है जिन्होंने अपनी मेहनत लगन और हौसले के बल पर एक वह मुकाम हासिल किया जो शहरी क्षेत्र में रह कर उच्च संसाधनों के बलबूते पर भी हासिल नहीं कर सकते। इस मुकाम को हासिल करने में मिशन शक्ति का अहम योगदान रहा है। मिशन शक्ति आवाहन करता है कि “मिशन शक्ति के अंतर्गत ज्ञान अर्जित करें और समाज के प्रति अपना उत्कृष्ट योगदान करें”।

Hindi News / Lalitpur / अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहीं ललितपुर के सरकारी स्कूल की छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो