मामला थाना मड़ावरा का है। गांव निवासी पवन (24) ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इससे लड़की के भाइयों ने आरोपी पर हमला कर दिया। दो आरोपी थे। इसमें से एक पर कोमल ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वह लहूलुहान हो गया और थोड़ी ही देर में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में पुलिस महकमे को उक्त घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी महरौनी केशव नाथ थानाध्यक्ष मड़ावरा अमर बहादुर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक गिरफ्तार, एक फरार उक्त मामले में पुलिस ने मृतक के भाई पुष्पेंद्र की शिकायत पर चचेरे भाई हल्ला व कोमल पर हत्या का मामला 302 और 504 धाराओं में दर्ज किया है। वहीं हत्यारोपी हल्ला को गिरफ्तार कर लिया और एक अन्य आरोपी फरार बताया है। यह भी बताया गया है कि कुछ दिन पहले मृतक युवक ने आरोपी युवक के घर की किशोरी से छेड़खानी की थी जिसको लेकर उनकी आपसी रंजिश चल रही थी पर इसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आते हैं पुलिस अधीक्षक और अन्य लोगों ने घटनास्थल का दौरा किया था और पूरे मामले की जानकारी की थी परिजनों की तहरीर पर मामले को पंजीकृत कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई थी सिर्फ फेरारी कार उसकी गिरफ्तारी अतिशीघ्र कर ली जाएगी।