5 अक्तूबर तक मांगी गई थी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराकर रिपोर्ट आगामी 5 अक्टूबर तक मांगी थी। जिसके परिपेक्ष में जिला अधिकारी आलोक सिंह के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने टीम के साथ जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसा का सर्वे कराया। जिसके लिए जनपद की सभी पांचों तहसीलों में वहां के प्रभारी अधिकारी एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जो अपने इलाके में संचालित सभी मदरसों का सर्वे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित करेंगे।
यह भी पढे:
किसान नेता टिकैत फिर करेंगे आंदोलन, कौन से मुद्दे पर और कहाँ से शुरू होगा आंदोलन इसकी घोषणा.. मदरसों की सर्वे के दौरान जनपद में कुल गैर मान्यता प्राप्त 12 मदरसे संचालित होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। सर्वे रिपोर्ट में अवगत कराया गया है कि जनपद में कुल 12 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं जिनमें से जिला मुख्यालय पर अलग-अलग इलाकों में 9 मदरसे और महरौनी में 1, तालबेहट 1, मदरसा संचालित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सदर तहसील में 1, मड़ावरा व पाली में एक भी मदरसा संचालित नहीं है।
यह भी पढे:
पालतू कुत्ते की पीटकर हत्या, छोटी सी बात पर नाराज़ होकर शुरू किया था मारना, FIR दर्ज जिला प्रशासन द्वारा सर्व इनपुट शासन को भेज दी गई है। जिला मुख्यालय और उसके आसपास संकलित मदरसों में मदरसा तालिनुल कुरान रावतयाना, दारूलम कादरिया चीस्तिया, मदरसा तख्तसुम और मदरसा दारु उलमा गौसिया रिजविया सुम्मी नूरी मस्जिद, गोविंद नगर इलाके में संचालित हैं। इसके साथ ही नुरुल इस्लाम गरीब नबाज मस्जिद हमालान नदिपुरा, मदरसा फैजाने मदीना सुन्नी शहर जामा मस्जिद घुसियाना, मदरसा हजरत राबिया (निसवी) जमीयतुल कुरैश कसाई मंडी, मदरसा इस्लामिया दारू उलूम मुहम्मदिया, बाईपास हाइबे तथा मदरसा रहमानिया गुलसन फातिमा (निस्वा) सदनशाह सिविल लाइन शामिल है।
यह भी पढे:
लड़की के ‘पीरिएड’ की बात से नाराज़ BF ने की डिमांड, फिर प्रेमिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी ‘हत्या’ ललितपुर में बन्द हुए मदरसों में मकरज मस्जिद नदिपुरा, नेहरू नगर मस्जिद के बगल में, मस्जिद गौसिया नदिपुरा, करीम नगर मदरसा मदरसा फौजाने, सदन शाह मदरसा आदि बन्द हो चुके है। इसके साथ ही भेजी गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा अंजुमन नूरुल उलूम इस्लामिया गल्ला मंडी महरौनी के पास संचालित है। जबकि साडूमल में कोई मदरसा संचालित होना नहीं पाया गया। इसके साथ ही तहसील तालबेहट में पूर्व में तीन मदरसे संचालित थे, जिनमें से मदरसा तालीमुल क़ुरआना (शाखा जामिया अरबिया हथौरा) कस्बे के मोहल्ला चौबयाना वार्ड क्रमांक 7 में संचालित है, इसके अलावा कदीनपुरा मस्जिद तहसील के बगल में स्थित मदरसा बंद हो चुका है और कोई अन्य मदरसा संचालित होना नहीं पाया गया। तहसील मडावरा में तीन मदरसे संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिनमें से ग्राम गुढ़ा बुजुर्ग, तहसील के पीछे सुन्नी मूनबावरी टौरिया, और जामा मस्जिद में कोई भी मदरसा संचालित नहीं है। तहसील पाली में भी दो मदरसा संचालक होने की सूचना प्राप्त हुई थी सर्वे के दौरान यहां भी कोई मदरसा संचालित नहीं पाया गया। इस प्रकार पूरे जनपद में जो 12 मदरसे संचालित हैं वह सभी गैर मान्यता प्राप्त हैं जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
इस मामले में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची मांगी गई थी। जिसमें हमने जिलाधिकारी के निर्देशन में जब मदरसों का सर्वे कराया तो जनपद में कुल 12 मदरसे संचालित होना पाए गए। इन सभी मदरसा में शासन से प्राप्त 12 बिंदुओं पर सूचनाएं एकत्रित की गई जो शासन शासन को भेजी जा चुकी हैं। यह सर्वे कार्य 5 अक्टूबर तक पूरा किया जाना था, लेकिन हमारे कर्मचारियों ने सर्वे जल्द करा कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करवा दी है। पूर्व में जनपद में कुल 24 मदरसे संचालित हो रही थी जिनमें से 12 मदरसे पूर्ण रुप से बंद हो चुके हैं।