scriptसाल 2018 जाते-जाते इन गांवों को दे गया बड़ी सौगात, 958 घरों में पहुंच गई बिजली | UPNEDA Yojana for electricity to villages in Lakhimpur Kheri | Patrika News
लखीमपुर खेरी

साल 2018 जाते-जाते इन गांवों को दे गया बड़ी सौगात, 958 घरों में पहुंच गई बिजली

पहली बार इन घरों में रोशनी आएगी, यह सोच कर ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है…

लखीमपुर खेरीDec 24, 2018 / 01:28 pm

नितिन श्रीवास्तव

UPNEDA Yojana for electricity to villages in Lakhimpur Kheri

साल 2018 जाते-जाते इन गांवों को दे गया बड़ी सौगात, 958 घरों में पहुंच गई बिजली

लखीमपुर खीरी. खीरी जिले के जंगल में बसे 3 गांवों के 958 परिवारों के लिए यह साल जाते-जाते सौगात लेकर आया है। जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची थी, वहां पहली बार रोशनी आएगी। यह सोच कर ही गांव वलों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

यूपी नेडा को दी गई थी जिम्मेदारी

आपको बताते चलें कि जंगल में गांव होने के कारण बिजली विभाग ने तो अपने हाथ खड़े कर दिये थे। इसके बाद यूपी नेडा को यहां बिजली लाने की जिम्मेदारी दी गई। जिन्होंने 19 जगहों पर 167 किलोवाट की क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए हैं। यहां से लाइन बिछाकर सभी घरों को बिजली पहुंचाई जाएगी। इसका उद्घाटन खीरी सांसद द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के साथ ही इनके घरों में बिजली भी पहुंच जाएगी।

बिजली विभाग ने खड़े कर दिए थे हाथ

जंगल में बसे गांव कांप उत्तरी, दक्षिणी टांडा और एलनगंज गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी। बिजली विभाग ने भी यहां बिजली पहुंचाने से अपने हाथ खड़े कर दिये थे। इसके बाद नेडा को इन गांवों में बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। परियोजना अधिकारी अतुल जैन ने बताया कि इन तीनों गांव में बिजली पहुंचाने के लिए तीन जगहों पर सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं और इस प्लांट से बिजली हर घर को पहुंचाई गई है। इसमें कांप में 32.4 किलोवाट, एलनगंज में 45 किलोवाट और उतरी-दक्षणी में 90 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। इसके बाद पूरे 958 घरों को बिजली पहुंचाई गई है। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 6.5 करोड़ का खर्च आया है। इन घरों में बिजली पहुंचने के साथ ही यह लोग उजाले के साथ ही अपने मोबाइल चार्ज कर सकेंगे।

इन गांवों में आई खुशी परियोजना

परियोजना अधिकारी अतुल जैन ने बताया कि इस पावर प्लांट के लगने के बाद काप गांव में 183 परिवारों को बिजली मिलेगी। इसके अलावा एलनगंज के 331 परिवारों को, उत्तरी और दक्षिणी टांडा में 444 परिवारों को बिजली मिलेगी। सोलर पावर प्लांट लगने के बाद इनके घरों तक बड़ी मशक्कत के बाद लाइन पहुंचाई गई है। इसका उद्घाटन खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी द्वारा किया जाएगा। इसी के साथ ही यहां बिजली आपूर्ति चालू हो जाएगी।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / साल 2018 जाते-जाते इन गांवों को दे गया बड़ी सौगात, 958 घरों में पहुंच गई बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो