कोरोना रिपोर्ट निगेटिव वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने कोर्ट के सामने विवेचक को पेश किया। जिन्होंने सीजेएम से रिमांड की प्रार्थना की। रिमांड के समय पुलिस फोर्स, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व कुछ अधिवक्ताओं को ही अदालत में प्रवेश दिया गया। दोनों आरोपितों लवकुश राणा व आशीष पांडेय को सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया और उनकी कोरोना की जांच कराई गई। दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली।
यह है मामला तीन अक्टूबर को थाना तिकुनिया क्षेत्र में बनवीरपुर गांव में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े किसानों को थार जीप ने रौंद दिया था। जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। जिला बहराइच के नानपारा निवासी जगजीत सिंह की तहरीर पर थाना तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, मामले में गुरुवार की देर शाम तिकुनिया पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित लवकुश राणा व आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया था। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर व मामले के विवेचक विद्याराम दिवाकर ने पूछताछ के बाद सीजेएम चिंताराम की अदालत में पेश किया। जहां सीजेएम ने दोनों आरोपितों के मेडिकल रिपोर्ट और केस डायरी के अवलोकन के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।