scriptLakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के दो आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल | Two accused of Lakhimpur incident sent to judicial custody | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के दो आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

खीरी जिले में किसानों के साथ हुई घटना के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों लवकुश राणा और आशीष पांडेय को सीजेएम कोर्ट के सामने पेश किया। घंटों चली सुनवाई के बाद दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लखीमपुर खेरीOct 09, 2021 / 10:31 am

Karishma Lalwani

Two accused of Lakhimpur incident sent to judicial custody

Two accused of Lakhimpur incident sent to judicial custody

लखीमपुर खीरी. खीरी जिले में किसानों के साथ हुई घटना के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों लवकुश राणा और आशीष पांडेय को सीजेएम कोर्ट के सामने पेश किया। घंटों चली सुनवाई के बाद दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी। यहां जाने वाले एक गेट पर ताला जड़ दिया गया था और दूसरे गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दोनों आरोपितों लवकुश राणा व आशीष पांडेय को सरकारी जीप से गेट तक लाया गया। इसके बाद मामले के विवेचक विद्याराम दिवाकर, खीरी थाना प्रभारी सियाराम वर्मा फोर्स के साथ दोनों को लेकर अदालत में आए।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने कोर्ट के सामने विवेचक को पेश किया। जिन्होंने सीजेएम से रिमांड की प्रार्थना की। रिमांड के समय पुलिस फोर्स, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व कुछ अधिवक्ताओं को ही अदालत में प्रवेश दिया गया। दोनों आरोपितों लवकुश राणा व आशीष पांडेय को सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया और उनकी कोरोना की जांच कराई गई। दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली।
यह है मामला

तीन अक्टूबर को थाना तिकुनिया क्षेत्र में बनवीरपुर गांव में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े किसानों को थार जीप ने रौंद दिया था। जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। जिला बहराइच के नानपारा निवासी जगजीत सिंह की तहरीर पर थाना तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, मामले में गुरुवार की देर शाम तिकुनिया पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित लवकुश राणा व आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया था। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर व मामले के विवेचक विद्याराम दिवाकर ने पूछताछ के बाद सीजेएम चिंताराम की अदालत में पेश किया। जहां सीजेएम ने दोनों आरोपितों के मेडिकल रिपोर्ट और केस डायरी के अवलोकन के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के दो आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो