scriptएलपीएस के छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ले रहे समर कैंप का मजा | LPS students enjoying summer camp sitting at home online | Patrika News
लखीमपुर खेरी

एलपीएस के छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ले रहे समर कैंप का मजा

लखनऊ पब्लिक स्कूल (Lucknow Public School) की लखीमपुर शाखा के बच्चे ग्रीष्मावकाश में घर बैठे ऑनलाइन चल रहे समर कैंप (Summer Camp) में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले रहे हैं।

लखीमपुर खेरीJun 13, 2020 / 10:46 am

Neeraj Patel

एलपीएस के छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ले रहे समर कैंप का मजा

एलपीएस के छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ले रहे समर कैंप का मजा

लखीमपुर-खीरी. लखनऊ पब्लिक स्कूल (Lucknow Public School) की लखीमपुर शाखा के बच्चे ग्रीष्मावकाश में घर बैठे ऑनलाइन चल रहे समर कैंप में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में विद्यालय की सफलतापूर्वक चली ऑनलाइन पढ़ाई (Online Reading) के पश्चात् बच्चों ने ऑनलाइन फस्ट टाइम एग्जाम भी पूर्णता लगन व एकाग्रता के साथ दिया।

प्राइमरी व जूनियर परीक्षाओं के पूर्ण होने के साथ ही विद्यालय ने अनेक रोचक विषयों जैसे पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिव फूडिंग, ऑरिगेमी, वैदिक मैथ्स, म्यूजिक, पब्लिक स्पीकिंग, क्ले मॉडलिंग, आर्ट इंट्रीकेसी, रैपिंग आर्ट, टेबल मैनर्स, नेचर लाइफ, मेकिंग योर गार्डन, पर्सनल ग्रुमिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेस्ट मैनेजमेंट, सेव द एनवायरमेंट, मेक ए गिफ्ट फॉर पैरंट्स आदि पर आधारित समर कैंप भी प्रारंभ कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) के साथ-साथ विद्यालय में एक्सटेंपोर स्पीच कंपटीशन एवं आर्ट कंपटीशन आदि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी ऑनलाइन संपन्न कराई गई, जिसमें बच्चों ने घर बैठे ही अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय ने इस दौरान ऑनलाइन पैरेंट्स-टीचर मीटिंग भी अनेक बार सफलतापूर्वक संपन्न कराई है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / एलपीएस के छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ले रहे समर कैंप का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो