वायरल वीडियो में दिख रहा है जैसे ही मंच पर अवधेश सिंह पहुंचता है वैसे ही देखो-देखो कौन आया.. शेर आया-शेर आया के नारे लगाए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। कोई इसको पिछड़ों का अपमान बता रहा है तो कोई लिख रहा है.. इसी से पता चल रहा है…
जानें क्या था पूरा मामला
नौ अक्तूबर को अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट के चुनाव में
लखीमपुर के सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में अवधेश सिंह सदर विधायक को थप्पड़ मारते दिखे थे। इसके बाद सिंह के समर्थकों ने भी विधायक से मारपीट की थी। इस मामले में अब सियासी हलचल चल रही है। वहीं लामबंदी भी चल रही है। दो दिन पहले पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले पंचायत हुई थी।
शस्त्र पूजन और हवन का कार्यक्रम में हुआ जोरदार स्वागत
रविवार को श्री राजपूत करणी सेना के बैनर तले शस्त्र पूजन और हवन का कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिथि के तौर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह पहुंचे। उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके समर्थन में नारेबाजी भी हुई। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद अवधेश सिंह ने लोगों से संयम की अपील करते दिखे। साथ ही उन्होंने उस दिन की घटना के बारे में बताया।