तिकुनिया कांड के बाद से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा व उनके आरोपित बेटे ने कई बार कहा कि हिंसा के वक्त वह घटनास्थल पर नहीं था। लेकिन बनवीरपुर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से मंत्री पुत्र के झूठ का पर्दाफाश हो गया। कैमरे में वह थार गाड़ी में बैठता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने शनिवार देर रात रात को ही आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया था। रविवार को एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आशीष मिश्रा की राइस मिल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी देखे। अब पुलिस आशीष के दोस्तों के यहां भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों ने लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास मौन प्रदर्शन किया। एक बजे से चार बजे तक कांग्रेसी गांधी प्रतिमा के पास बैठे रहे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे। मौन व्रत शुरू करने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ घटी ह्रदय विदारक घटना में सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रही। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा है। प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार उम्भा, हाथरस, उन्नाव, गोरखपुर लखीमपुर में आरोपियों के साथ खड़ी है।