मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। रविवार को भी तापमान में वृद्धि के संकेत दिए थे। हालांकि, 18 जून की रात से मौसम में सुधार की संभावना है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 17 जून के बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से बादल छाने और बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे राहत मिल सकती है।
गर्मी से मौतें (Weather Department)
शनिवार को कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें कानपुर में आठ, चित्रकूट में छह, महोबा में तीन, बांदा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से 14 लोगों की जान चली गई, जिसमें वाराणसी में सात, बलिया में तीन, मिर्जापुर में दो और गाजीपुर व सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।
मानसून अपडेट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने शनिवार को मानसून की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि अगले 4-5 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ सकता है। बिहार में मानसून के आगे बढ़ने के बाद ही उत्तर प्रदेश में मानसून की स्थिति स्पष्ट होगी। सर्वाधिक गर्म शहर और तापमान: अधिकतम तापमान (°C) (UP Weather Update) कानपुर 46.3 हमीरपुर 46.2 झांसी 46.1 वाराणसी 46.0 प्रयागराज 46.0 आगरा 45.5 उरई 45.4 बाराबंकी 45.4
लखनऊ 47 .0
इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन 18 जून के बाद मौसम में सुधार की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।–