scriptलखीमपुर खीरी में बड़ी वारदात… दबंगों ने दो युवकों की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में तनाव | Big incident in Lakhimpur Kheri, two youths beaten to death by goons, tension in the village | Patrika News
लखीमपुर खेरी

लखीमपुर खीरी में बड़ी वारदात… दबंगों ने दो युवकों की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में तनाव

लखीमपुर खीरी में खेत में घुसे छुट्टा पशुओं को भागने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें से दो युवकों की मौत हो गईl वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर घायल हैं । कुछ गंभीर घायलों को लखीमपुर से लखनऊ रेफर किया गया है l घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है l

लखीमपुर खेरीAug 03, 2024 / 11:48 am

anoop shukla

शुक्रवार की रात जिले में बड़ी वारदात हुई है। भीरा थाना क्षेत्र के देवरिया रणा गांव में घर में छुट्टा जानवर घुसने से नाराज दबंगों ने दो युवकों की पीट- पीटकर हत्या कर दी।घटना में छह से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि युवकों ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ा था।

देर रात दो पक्षों में जम कर चले लाठी-डंडे

गांव रणा निवासी रामजीत पुत्र जसवंत पक्ष के खेतों में शुक्रवार शाम छुट्टा जानवर घुस गए थे। भगाने पर जानवर दूसरे पक्ष के संतराम के घर में घुस गए। इस पर संतराम और उनके पक्ष के लोगों ने रामजीत के लड़कों को पीट दिया। पता चला तो रामजीत के घरवाले शिकायत करने पहुंचे। इससे बौखलाए संतराम और उसके पक्ष के लोगों ने शिकायत करने आए लोगों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे लेकर रामजीत के घर में घुस गए। देर रात दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।

कई घायल, इलाज के दौरान दो युवकों की हुई मौत

मारपीट में रामजीत, उनके पक्ष के रामलखन उर्फ गुड्डू और करीब सात लोग घायल हुए।सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से रामजीत और गुड्डू को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। विनीत, कौशलेंद्र, रामदेव आदि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / लखीमपुर खीरी में बड़ी वारदात… दबंगों ने दो युवकों की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो