बताते चलें कि कुत्ता-बंदर के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti rabies vaccine) लगवाना आवश्यक होता है। इसके लिए जिला अस्पताल में रोजाना लगभग 50 से अधिक लोग आते है। वहीं सीएचसी (CHC) पर 10 से अधिक लोग प्रतिदिन जाते हैं। अधिकतर सीएचसी पर वैक्सीन ना लगाए जाने पर पीड़ित की भीड़ जिला अस्पताल में बढ़ने लगती है। ऐसे में इनका दुरुपयोग होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए अब पीड़ित को आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। जिससे निर्धारित प्रारूप पर वैक्सीन लगवाने वाले पीड़ित का नाम उम्र पता और वैक्सीन की डोज दर्ज की जायेगी। वही सीएमएस डॉ आरके वर्मा ने बताया कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बिना आधार कार्ड के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।