कुशीनगर

कुशीनगर में यूपी का सबसे बड़ा रनवे, एक घंटे में एक साथ उतर सकेंगे 8 विमान

UP’s Biggest Runway in Kushinagar 8 Aircraft will Land Simultaneously- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ यूपी सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है।

कुशीनगरOct 20, 2021 / 04:34 pm

Karishma Lalwani

UP’s Biggest Runway in Kushinagar 8 Aircraft will Land Simultaneously

कुशीनगर. UP’s Biggest Runway in Kushinagar 8 Aircraft will Land Simultaneously. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ यूपी सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। इस एयरपोर्ट को लेकर पिछले 26 वर्षों से राजनीति हो रही थी। पीएम के हाथों एयरपोर्ट के उद्घाटन ने पूर्वांचल के समग्र विकास के पहिए को गति पकड़ाने का जरिया बनाया है। प्रधानमंत्री ने कुशीनगर के जरिए सूबे को तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी है। एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। यहां एक घंटे में एक साथ आठ विमान खड़े हो सकते हैं। अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्ग मीटर में बनी है। पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 यात्री प्रति घंटे हैं। इस एयरपोर्ट से जहां पर्यटन को लाभ मिलेगा वहीं युवाओं के लिए यह रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा। पीएम मोदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
26 नवंबर से दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 26 नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उड़ान की सेवा हफ्ते में चार मिलेगी। इसके साथ ही 18 दिसंबर से मुंबई के लिए भी यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी। कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट होगी। सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर में एयरपोर्ट निर्माण का जो कार्य 79 वर्षों में संभव नहीं हो सका, उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव कर दिखाया गया है। आने वाले समय में यूपी में 17 नए हवाई अड्डे बनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अभिधम्स समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने ज्ञान, महान संदेशों और महान आत्माओं के विचारों को बांधने में कभी भरोसा नहीं किया है। हमारा जो कुछ भी था, उसे मानवता के लिए मम भाव से अर्पित किया है। दुनिया में जहां-जहां भी बुद्ध के विचारों को आत्मसात किया गया, वहां कठिन परिस्थितियों में भी प्रगति के रास्ते बने। अगर हम बुद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो सद्कर्म का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं। बुद्ध का धम्म चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है। उन्होंने कहा भगवान बुद्ध ने कहा था- ‘अप्प दीपो भव’। यानी, अपने दीपक स्वयं बनो। जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है। यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है।
किसानों, पशुपालकों को भी फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में, यह एक प्रतिबद्धता को पूरा करने का समय है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ हवाई संपर्क का साधन नहीं होगा। किसान हों, पशुपालक हों, दुकानदार हों, मजदूर हों, स्थानीय उद्योगपति हों-इससे सभी को फायदा मिलेगा। यह व्यापार का पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगा। पर्यटन को अधिकतम लाभ मिलेगा। इससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा।
कार्यक्रम में शामिल श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने पीएम द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को सराहा। उन्होंने कहा, “श्रीलंका को भारत से मिला सबसे बड़ा उपहार बौद्ध धर्म है। हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म का सह-अस्तित्व रहा है। ये गहरा रिश्ता जो और भी मजबूत करेगा। यह (कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) विशेष रूप से श्रीलंकाई एयरलाइंस को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय वाहक बनने के लिए आमंत्रित करना पीएम मोदी का बड़ा कदम है।”
ये भी पढ़ें: Kushinagar International Airport Inauguration: पीएम मोदी ने किया कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, कहा किसानों, पशुपालकों, को भी फायदा

ये भी पढ़ें: भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 20 बौद्ध भिक्षुओं को चढ़ाएंगे चीवर

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में यूपी का सबसे बड़ा रनवे, एक घंटे में एक साथ उतर सकेंगे 8 विमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.