कुशीनगर

कुशीनगर में थानेदारों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था

कुशीनगर में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SP संतोष मिश्रा ने जिले में कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए छह थानाध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई विभिन्न मामलों में बरती गई लापरवाही और अन्य आरोपों पर की गई है।

कुशीनगरJan 19, 2025 / 12:03 pm

anoop shukla

कुशीनगर में पुलिस विभाग ने एक बार फिर कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। SP संतोष कुमार मिश्रा ने जिले के कई थानों में फेरबदल कर नए चेहरों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसमें पांच थानाध्यक्षों को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है, जबकि दो चौकी इंचार्जों को प्रमोशन देकर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

सपा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य 30.5 करोड़ की मूर्ति चोरी में गिरफ्तार, मिर्जापुर पुलिस का पर्दाफाश

इनकी हुई नई तैनाती

थानाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य को हटाकर स्वतंत्र कुमार सिंह को कुबेरस्थान का नया एसएचओ बनाया गया है, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय को कसया से हटाकर जनसूचना सेल का प्रभारी बनाया गया है,थानाध्यक्ष राजेश कुमार को साइबर थाना भेजा गया है,पुलिस अधीक्षक के वाचक महेंद्र प्रजापति को बरवापट्टी का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है,थानाध्यक्ष अनिल सिंह को डीसीआरबी में तैनात किया गया है,हर्षवर्धन सिंह जो नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी निरीक्षक थे, अब खड्डा थाना संभालेंगे,चौकी प्रभारी धीरेंद्र राय को प्रमोशन देकर सेवरही का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, पूर्व प्रभारी श्रीप्रकाश राय को अपराध शाखा भेजा गया है,निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को हनुमानगंज से कसया थाना भेजा गया है,मनीष पांडेय को हनुमानगंज का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है,रामसहाय चौहान को विशुनपुरा से हटाकर नेबुआ नौरंगिया का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है,अपराध शाखा के निरीक्षक राजू सिंह को विशुनपुरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है,मीडिया सेल के निरीक्षक भूपेंद्र दुबे को कप्तानगंज का अपराध निरीक्षक नियुक्त किया गया है,अपराध निरीक्षक मनमोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में थानेदारों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.