कुशीनगर

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित बाइक, छह गंभीर रूप से घायल…दो बच्चियां झुलसी

कुशीनगर में सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। सभी लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे इसी बीच अनियंत्रिति बाइक सवार उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया।

कुशीनगरJan 19, 2025 / 02:03 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के जुम्मन बरवा गांव में शनिवार की रात करीब 7:30 बजे सड़क के किनारे अलाव ताप रहे लोगों के ऊपर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक चढ़ा दी। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो बच्चियां भी अलाव की चपेट में आ गईं जिससे कि उनका पैर झुलस गया सभी घायलों को रामकोला सीएससी पर पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

देवरिया में अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पुलिस ने कराया काबिज

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित बाइक, 6 लोग गंभीर

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात रामकोला थाना क्षेत्र के जुम्मन बरवा गांव में घर के सामने अलाव ताप रहे थे जिनमें राजदेव, सवारी देवी, जानकी 12 वर्ष, सोनम 10 वर्ष, योगेंद्र पटेल थे। उसी दौरान खैरटवा गांव का रहने वाला विशाल बाइक से आ रहा था, अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ गई।इस घटना में वहां बैठे सभी घायल हो गए। वहीं बैठी दो बच्चियां आग की चपेट में आ गईं, जिससे उनका पैर झुलस गया। घायलों को आनन-फानन में रामकोला सीएससी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Hindi News / Kushinagar / अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित बाइक, छह गंभीर रूप से घायल…दो बच्चियां झुलसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.