scriptहोली के साथ बुराइयों को जलाने का लिया संकल्प | Pledge to burn evils with Holi | Patrika News
कुचामन शहर

होली के साथ बुराइयों को जलाने का लिया संकल्प

कुचामनसिटी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत होलिका दहन के अवसर पर शहरवासियों ने बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया और स्वच्छता में भागीदारी निभाने की शपथ ली।

कुचामन शहरMar 11, 2020 / 03:13 pm

Hemant Joshi

कुचामन बस स्टेण्ड पर होलिका दहन के सामूहिक कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत अभियान की शपथ लेते शहरवासी।

कुचामन बस स्टेण्ड पर होलिका दहन के सामूहिक कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत अभियान की शपथ लेते शहरवासी।

Pledge to burn evils with Holi

swarnim bharat राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियानके तहत शहर के मुख्य बस स्टेण्ड पर नगरपालिका एवं संस्कृति जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित होलिका दहन के सामूहिक कार्यक्रम में समिति के महामंत्री मोहनलाल सोनी ने आम जन को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फैलाने, खुले में सार्वजनिक स्थानों पर शौच नहीं करने, जलस्त्रोतों को मैला नहीं करने, बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाहों को वायरल नहीं करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टाणी, वित्त कमेटी के अध्यक्ष बनवारी मोर, मेला एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमावत, पार्षद हेमराज चावला, अहमद खां, जगदीश कुमावत, दिलीप कुमावत, गजानन्द स्वामी, प्रकाश कुमावत, नन्दकिशोर अग्रवाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। इस अवसर पर आम जन ने पत्रिका के साथ जुडकऱ सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करने शपथ ली और समाज में एकजुटता बनाए रखने की बात कही।


Hindi News / Kuchaman City / होली के साथ बुराइयों को जलाने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो