Eve Teasing बीच सड़क चार लड़कों ने लड़की छेड़ी, नंबर मांगे, लड़की ने सिखाया ये सबक
लड़के की पिटाई होता देख आस-पास भीड़ जमा हो गई। बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के मनचले लड़के आए दिन पैदल जाने वाली स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और महिलाओं के साथ बदतमीजी करते रहते हैं और उनके सामने मोबाइल नंबर लिखी पर्चियां फेंकते रहते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस और प्रशासन को कई बार ऐसे मामलों से अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि ऐसे लड़कों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।