राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी की उपस्थिति में वर्ष 2024-25 का बजट पारित किया गया। जिसमें बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी स्वरोजगार योजना 4 करोड़, सड़क निर्माण जिसमें सीमेंट सडक़-4 करोड़ , डामर सडक़-5 करोड़, अन्य सड़क (ब्लॉक गेवल आदि) -3 करोड़ , नाला/निर्माण पर व्यय 2.50 करोड़, सौन्दर्यकरण व अन्य निर्माण कार्य 1.30 करोड़, डिवाइडर निर्माण व शिक्षाद्वार 4 करोड़, टॉउन हॉल निर्माण 3 करोड़, सिटी पार्क निर्माण कार्य 2 करोड़, चौपाटी निर्माण 2 करोड़, स्टेडियम निर्माण 1 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न विकास कार्य 2 करोड़, नगरपरिषद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे 1 करोड़, सार्वजनिक शौचालय निर्माण 50 लाख, उद्यान निर्माण 20 लाख, मुक्तिधाम व कब्रिस्तान 50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण व मरम्मत कार्य 50 लाख, हाईमास्ट व मिनी हाईमास्ट के साथ एलईडी लाइट 2.50 करोड़ आदि प्रस्ताव लिए गए।
पार्षद भागीरथ कुमावत, मानसिंह मोररा, फजलुरहमान व फारूख खान ने शहर में किए जा रहे रूडीप के कार्यों में कमियां गिनाई और सुधार की मांग उठाई। पार्षद फजलु रहमान ने बताया कि रूडीप के कर्मचारी कार्य के दौरान लापरवाही बरत रहे, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। अभी जिन कॉलोनियों को सीवरेज व पेयजल लाइनें डाली जा रही, उन्हें सड़क को नियमानुसार खोदकर नहीं डाला जा रहा। फारूख खान ने बताया कि इसमें सुधार होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने गोचर भूमि को मुक्त करवाने का मुद्दा उठाया।