scriptलाडनूं में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल | Clash break out in Ladnun over land dispute, over dozen injured | Patrika News
कुचामन शहर

लाडनूं में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल

Clash In Ladnun Over Land Dispute : लाडनूं में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें कांग्रेस शहर अध्यक्ष आमीन खान सहित उनके परिवार से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में 4 जनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

कुचामन शहरDec 23, 2023 / 07:13 pm

जमील खान

Clash In Ladnun Over Land Dispute

Clash In Ladnun Over Land Dispute

Clash In Ladnun Over Land Dispute : लाडनूं में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें कांग्रेस शहर अध्यक्ष आमीन खान सहित उनके परिवार से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में 4 जनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मगरा बास में मुनखानी व साबखानी दो परिवारों में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते पहले से विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें

जमीन विवाद को दो पक्ष भिड़े, गर्भवती महिला समेत एक दर्जन घायल

इसी बीच आज मुहल्ले में सड़क निर्माण के दौरान वापस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। लाठियां और लोहे के सरिए से हुए वार में कांग्रेस शहर अध्यक्ष आमीन खान पुत्र सादुल खान साबखानी, अमजद खान पुत्र आमीन खां, अमजद खां पुत्र बन्ने खां, संजू खान पुत्र आमीन खान सबखानी, इमरान पुत्र आमीन खान सहित आधा दर्जन लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से 4 जनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Hindi News / Kuchaman City / लाडनूं में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो