scriptमंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम | Women State Employees Conference in kota | Patrika News
कोटा

मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी कोटा पहुंचते ही परेशान हो गई। उन्होंने हाथों-हाथ रमसा आयुक्त को फोन कर 50 लाख रुपए देने को कहा।

कोटाJan 08, 2018 / 08:39 am

​Zuber Khan

Higher Education Minister
कोटा . मल्टीपरपज स्कूल की रविवार को लॉटरी खुल गई। यूआईटी स्कूल में हॉकी ग्राउंड बनवाने के साथ ही बॉउंड्रीवॉल का निर्माण कराएगी। वहीं विधायक निधि से भवन की मरम्मत और टीन शेड का निर्माण होगा। इतना ही नहीं स्कूल में संसाधनों की पूर्ति के लिए रमसा से भी 50 लाख रुपए मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

उच्च शिक्षा मंत्री बोलीं – वीएमओयू में शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती



उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी रविवार को महिला राज्य कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मल्टीपरपज स्कूल पहुंची थीं। जब उन्होंने स्कूल की हालत देखी तो परेशान हो उठीं। हाथों-हाथ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) की आयुक्त आनंदी को फोन कर 77 साल पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार, रंगाई-पुताई और अन्य संसाधनों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा। निदेशक ने उन्हें आश्वासन दिया कि स्कूल की ओर से जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, उसे मंजूर कर देंगे।

यह भी पढ़ें

कोटा में फिर हुई कचरे में बड़ी धांधली, जानिए क्यों ले जाया जा रहा कचरे की जगह पत्थर और मलबा



यूआईटी चेयरमैन को बुलाकर कराई घोषणा
उच्च शिक्षा मंत्री ने यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता को भी मौके पर बुलाकर स्कूल के लिए आर्थिक मदद देने को कहा। जिस पर उन्होंने स्कूल परिसर में हॉकी ग्राउंड की स्थापना कराने के साथ ही पूरे परिसर की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की। यूआईटी चेयरमैन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्कूल के विकास का जो भी प्रस्ताव यूआईटी को देगा, उसे स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

कोटा में प्रदूषण व सर्द मौसम से पनप रहे और सम्पर्क में आने से फैल रहे ये रोग, जानिए बचने की साव‍धानियां



जल्द कराओ जीर्णोद्धार
भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजय ने उच्च शिक्षामंत्री को जानकारी दी कि विधायक संदीप शर्मा ने भी स्कूल भवन की मरम्मत और टीन शेड का निर्माण कराने के लिए अपनी निधि से 5 लाख रुपए जारी किया है और नगर निगम को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इस पर माहेश्वरी ने महापौर महेश विजय को फोन कर जल्द से जल्द यह काम पूरा कराने को कहा। उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल में प्रस्तावित खेल संकुल की स्थापना के लिए 21 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूर कराने का भी आश्वासन दिया।

Hindi News / Kota / मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो