Social Media Viral Video: कोटा शहर के पास हनुमतखेड़ा गांव में चन्द्रलोई नदी के तट पर एक मगरमच्छ ने भारी भरकम ऊंट पर हमला कर दिया। ऊंट खुद का बचाव कर भाछा। गनीमत रही की ऊंट का पैर मगरमच्छ के जबड़े में नहीं आया, लेकिन ऊंट के पैर में मगरमच्छ के दांत जरूर लग गया।
कोटा•Jun 24, 2023 / 10:42 am•
Akshita Deora
Social Media Viral Video: कोटा शहर के पास हनुमतखेड़ा गांव में चन्द्रलोई नदी के तट पर एक मगरमच्छ ने भारी भरकम ऊंट पर हमला कर दिया। ऊंट खुद का बचाव कर भाछा। गनीमत रही की ऊंट का पैर मगरमच्छ के जबड़े में नहीं आया, लेकिन ऊंट के पैर में मगरमच्छ के दांत जरूर लग गया।
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट आदिल सैफ ने बताया कि बुधवार को मादा मगरमच्छ ने ऊंट पर हमला किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तब इसका पता चला। सैफ ने बताया कि नदी के पास मगरमच्छ ने अंडे दे रखे हैं। जैसे ही ऊंटों का झुंड घौसले के पास आने लगा मादा मगरमच्छ सक्रिय हो गई। वह घौसले के पास आ गई। मगरमच्छ को देख ऊंटों का झुंड भाग गया, लेकिन कुछ देर बाद एक ऊंट फिर से घौसले के पास आ गया। यह देख मादा मगरमच्छ ने ऊंट पर हमला बोल दिया। हमले से सहमकर ऊंट वहां से भाग गया। ऊंट का पैर मगरमच्छ के जबड़े में आने से बच गया, और खरोंच आकर रह गई। आदिल ने बताया कि मगरमच्छ 10 फीट लंबी व भारी भरकम मादा है।
Hindi News / Kota / मगरमच्छ ने ऊंट पर किया ‘जानलेवा’ अटैक, जानें राजस्थान का ये Video क्यों हो रहा Viral?