IMD Heavy Rain: कोटा जिले में शनिवार को कई जगह बारिश हुई। इटावा के गेंता रोड मुख्य मार्ग पर डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। तेज हवा से दुकानों व घरों में लगे टीन-टप्पड़ उड़ गए।
कोटा•Sep 24, 2023 / 09:02 am•
Akshita Deora
प्रतीकात्मक तस्वीर
IMD Heavy Rain: कोटा जिले में शनिवार को कई जगह बारिश हुई। इटावा के गेंता रोड मुख्य मार्ग पर डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। तेज हवा से दुकानों व घरों में लगे टीन-टप्पड़ उड़ गए। बरसात से सोयाबीन व उड़द की फसलों में नुकसान की आशंका है। उधर आडागेला के किसान ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बरसात के दौरान गांव के पास पांच मिनट तक कुछ स्थानों पर चने के आकार के ओले गिरे है। लगभग एक घंटे तक हुई तेज वर्षा से खेतों में पानी भर गया। जिससे फसलों में नुकसान की आशंका है।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ ऐसे में आज मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है तो आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और कल से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में जारी रहने की सम्भावना है।
Hindi News / Kota / Weather Update: मानसून की विदाई से पहले इस जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग की 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी