scriptIMD ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी! जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज | Weather News: IMD Alert Of Dense Fog And Severe Cold School Holiday Announced In Khairthal Tijara Collector | Patrika News
कोटा

IMD ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी! जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज

Today Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर है जो मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान में भी मौसम अचानक बदल गया है।

कोटाNov 21, 2024 / 08:33 am

Akshita Deora

Latest Weather News: राज्य में सर्दी जोर पकड़ रही है। रात के पारे में लगातार गिरावट हो रही है। बुधवार को 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री और इससे कम दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे और तेज ठंड पड़ने की संभावना जता दी है। ये पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर है जो मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान में भी मौसम अचानक बदल गया है। इसके अलावा कई जिलों में वायु गुणवत्ता भी खराब है। जिसके चलते कई स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी है।

यहां स्कूलों में छुट्टी घोषित


राजस्थान में पहली बार प्रदूषण के कारण राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में 4 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। कलक्टर ने इस आदेश को जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 24 नवंबर को रविवार है तो स्कूल 25 नवंबर से खुलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: शिक्षा विभाग में 12 हजार कर्मचारियों को मिला “प्रमोशन का तोहफा”

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन फिलहाल किसी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ दिनों में घने कोहरे और तेज सर्दी पड़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त

ये रहा तापमान


सबसे कम तापमान माउंट आबू में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर मेंं 7.5, सिरोही में 7.7, चूरू में 9.2 और सीकर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर में 10.7, भीलवाड़ा में 10, वनस्थली में 10.5, अलवर में 10.5, पिलानी में 10.3, डबोक में 10.6, अंता में 10.8, संगरिया में 10.1, जालोर में 10.9, करौली में 10.2 डिग्री रात का पारा दर्ज हुआ। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों मेंं रात और दिन के पारे में और गिरावट होगी।

Hindi News / Kota / IMD ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी! जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो