कोटा. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार शाम को मौसम बदला और अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हुआ। अंधड़ से कई वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। बारां. शहर समेत जिले में बुधवार शाम को आधे से पौन घंटे तक छितराई बारिश हुई। कई जगह चने के आकार के ओले भी गिरे।
कोटा•Apr 21, 2021 / 07:41 pm•
Deepak Sharma
मौसम बदला, कोटा में अंधड़, बारां में ओले
Hindi News / Kota / मौसम बदला, कोटा में अंधड़, बारां में ओले