चम्बल के सबसे पास रामपुरा क्षेत्र के हालात एेसे ही हैं। यहां पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। क्षेत्रवासी विशाल सुमन, मनोज वर्मा व इंदिरा बाई ने बताया कि रामपुरा के छोटी समाध स्थित बह्मपुरी व आसपास के इलाकों की स्थिति काफी खराब है। यहां दिन में नल सूखे रहते हैं और रात को पानी आता है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए रातभर काली करनी पड़ती है। विशाल के अनुसार कई बार तो रात 3 बजे तक पानी भरते हैं। दिनभर थके हारे रात को पानी भरने के लिए जागना पड़ता है। किसी को नींद आ जाए तो फिर दिनभर पानी के लिए तरसते रहो। उन्होंने बताया कि पहले एेसी स्थिति नहीं थी, पर्याप्त जलापूर्ति होती थी। पानी की समस्या को लेकर शिकायतें भी की, लेकिन समाधान नहीं हुआ।