भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष खेमचन्द शाक्यवाल ने बताया कि पिछले एक माह से रामचन्द्रपुरा में बीपी ऑयल मील के सामने गली में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह वार्ड 63 में छावनी डिस्पेंसरी के आस-पास की गलियों, हरदौल व्यायामशाला, कुम्हार मोहल्ला सहित अन्य गलियों व वार्ड60 में गोपेश्वर महादेव मंदिर के आसपास रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही नलों में पानी आ रहा है, वह भी कम दबाव से। कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को 7 दिन में समस्या का समाधान करने को कहा, नहीं तो आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान मंडल संयोजक भूपेन्द्र भाया, उपाध्यक्ष गिर्राज जैन, आईटी प्रभारी विवेक मोनू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।