घबराएं हुए है पत्थर उद्यमी, कोटा स्टोन की चमक को मार्बल से खतरा
राजस्थान ने पानी देने का पूरा प्रयास किया मध्यप्रदेश को 10 नवम्बर तक 3000 क्यूसेक पानी पार्वती एक्वाडक्ट पर नहीं मिलने से खफा मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग ने गांधी सागर बांध से जल प्रवाह घटाना शुरू कर दिया है। तीन दिन में गांधी सागर बांध से जल प्रवाह 8448 से घटाकर 2414 क्यूसेक कर दिया है। गांधी सागर से पानी घटाने के बाद राजस्थान के जल संसाधन विभाग ने समझौते के मुताबिक एक बार फिर से पार्वती एक्वाडक्ट पर 3000 क्यूसेक पानी पहुंचाने कवायद शुरू कर दी है। विभाग द्वारा राजस्थान सीमा में दाई मुख्य नहर से निकल रही ब्रांच, सब ब्रांच, माइनरों में जल प्रवाह कम करके पार्वती एक्वाडक्ट पर पूरा पानी पहुंचाने की कवायद की जा रही है। वहीं पानी की निगरानी के लिए विभागीय अभियंताओं द्वारा नहरों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कर रही कोशिशें
गेंहू पर होगा सीधा असर दोनों राज्यों के बीच पानी की यह जगं इसी तरह चलती रही तो यहां के लाखों किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएंगा। इसका सबसे ज्यादा नुकसान गेंहू की फसल को हाेगा। 124 किमी लम्बी दाईं मुख्य नहर की सहायता से दोनों राज्यों के लाखों किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसका भी 60 प्रतिशत हिस्सा गेंहू की फसल के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद चना, मूंग सरसों अादि फसलों के लिए उपयोग किया जाता है। ऐसे में पानी को लेकर दोनाें राज्यों में छिड़ी जंग का सीधा असर आने वाली फसलों पर पड़ेगा।किस्त लेने के बाद भी नहीं बनवाएं शौचालय, अब होगी राशि वसूल
लेवल मेंटेन रखना है राजस्थान सीएडी के मुख्य अभियंता चौथमल चौधरी ने कहा कि जब गांधी सागर से पूरा पानी नहीं मिल रहा तो हम क्यों अपने बांध खाली कर मध्यप्रदेश को पानी दें। हमें अपने बांध का लेवल भी तो मेंटेन रखना है। जब लेवल मेंटेन होगा तो दुबारा से पानी छोड़ दिया जाएगा। उधर मध्यप्रदेश के मुख्य अभियंता एन.पी. कोरी का कहना है कि शुरू से ही हमारी पार्वती एक्वाडक्ट पर 3900 क्यूसेक पानी की मांग है। जबकि राजस्थान द्वारा पार्वती एक्वाडक्ट पर मात्र 2200 क्यूसेक पानी पहुंचाया जा रहा है। एेसे में मजबूरी में गांधी सागर से पानी बंद करना पड़ा। सोमवार से गांधी सागर से 22000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है।समय की पटरी पर लौटने को तैयार नहीं ‘कोटा पटना एक्सप्रेस’
नहीं पहुंच रहा पूरा पानी जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूत्रों ने के अनुसार गांधी सागर बांध से 11 नवम्बर को 8448 क्यूसेक पानी चम्बल में छोड़ा जा रहा था। इसके बाद 12 नवम्बर को जल प्रवाह घटाकर 5176 क्यूसेक कर दिया गया। वहीं 13 नवम्बर को जल प्रवाह और भी घटाकर 2414 क्यूसेक कर दिया। वर्तमान में गांधी सागर बांध से औसत 2414 क्यूसेक पानी चम्बल में छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से निकल रही दाईं मुख्य नहर से पार्वती एक्वाडक्ट पर 10 नवम्बर को 2707, 11-12 नवम्बर को 2766, 13 नवम्बर को दिनभर 2830 क्यूसेक पानी पहुंचाया गया।पीएम मोदी ने रखा गांवों को डिजिटल युग से जोड़ने का लक्ष्य, कोटा से 10 हजार लोग हुए साक्षर
पानी की निगरानी पर मप्र ने लगाए 10 अभियंतामप्र को उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिलने पर मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग ने नहर की निगरानी के लिए 10 अभियंता लगा दिए हैं। जो लगातार राजस्थान की नहरों की मॉनीटरिंग कर रहे हैँ। जिनके साथ राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अभियंता भी लगे हुए हैं। जिनके द्वारा कैनालों में चल रहे पानी की मॉनिटरिंग की जा रही है। एमपी के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान नहर में अधिक पानी छोड़ेगा तो, मप्र द्वारा लगाए गए अभियंता अफसरों रिपोर्टिंग करेंंगे। श्योपुर के कार्यपालन यंत्री पार्वती एक्वाडक्ट से अंता तक मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं कोटा में मौजूद मप्र के कार्यपालन यंत्री नवीन गौड़ अंता से कोटा तक नहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।