scriptरुमाल चढ़ाकर सुख- समृद्धि की कामना | Varsi utsav celebrated of Sant Kanvaram | Patrika News
कोटा

रुमाल चढ़ाकर सुख- समृद्धि की कामना

कोटा. संत कंवरराम धर्मशाला मेंं तीन दिवसीय वर्सी उत्सव का रविवार को समापन हो गया। संत कंवरराम धर्मशाला प्रबंध कमेटी के तत्वावधान में आयोजित उत्सव के समापन पर पाठ साहब की आरती की गई। श्रद्धालुओं ने पाठ साहब पर रूमाल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की।

कोटाNov 01, 2020 / 09:57 pm

Hemant Sharma

sant kanvar ram varsi utsav

रुमाल चढ़ाकर सुख- समृद्धि की कामना

कोटा. संत कंवरराम धर्मशाला मेंं तीन दिवसीय वर्सी उत्सव का रविवार को समापन हो गया। संत कंवरराम धर्मशाला प्रबंध कमेटी के तत्वावधान में आयोजित उत्सव के समापन पर पाठ साहब की आरती की गई। श्रद्धालुओं ने पाठ साहब पर रूमाल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की।
लखू भगत ने भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने राग मारु में आओ कांगा कर गाल्हि.., नाले अलख जे बेड़ो पार मुहिंझो…, व कोसा कुहर खणि हलयो भाग खुल्या साईं कंवरराम जा…सरीखे भजन सुनाए। इस मौके पर कोरोना महामारी से मुक्ति की भी प्रार्थना की गई। धर्मशाला मेंं इस वर्ष भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। पैकिट बनाकर प्रसाद वितरित किए गए।
कार्यक्रम में लधाराम ग्वालानी हरि भजन पंजवानी, अर्जुन जयसिंघानी,आसनदास नैनवानी, सुरेश चावला, प्रदीप मलकानी समेत कुछ ही लोग उपस्थित रहे। धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी पंजवानी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के कारण धर्मशाला में प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करके ऑनलाइन फैंसी ड्रेस, प्रश्नौत्तरी व गायन तथा नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इनके परिणाम 6 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News/ Kota / रुमाल चढ़ाकर सुख- समृद्धि की कामना

ट्रेंडिंग वीडियो