scriptRajasthan: केन्द्रीय वित्त मंत्री ने शुरू की बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Launched NPS Vatsalya Yojana Scheme Details For Minor Children NPS Account Benefit | Patrika News
कोटा

Rajasthan: केन्द्रीय वित्त मंत्री ने शुरू की बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना

Kota News: निर्मला सीतारमण ने वात्सल्य स्कीम के लॉन्च के मौके पर कहा कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों के जन्मदिन और अन्य अवसरों पर वात्सल्य में निवेश करने पर विचार करना चाहिए।

कोटाOct 25, 2024 / 09:27 am

Akshita Deora

New Govt Scheme: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू की। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से कोटा में देवली रोड स्थित निजी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेन्ट्रल बैक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अमलेश और एलडीएम दिलीप कौर सहित अनेक बैंकों के पदाधिकारियों एवं स्कूल के कर्मचारियों एवं छात्र मौजूद रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी ने कहा कि 18 साल तक के बच्चों के लिए यह एक बचत प्लान है। इस योजना से शुरू से ही बच्चों में बचत की भावना विकसित होगी। कर्मचारियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। एलडीएम दिलीप कौर ने बताया कि कोटा जिले में सभी बैंकों की ओर से एनपीएस वात्सल्य योजना के 200 खाते खोले गए हैं।
यह भी पढ़ें

अध्यापक भर्ती का ये रिजल्ट होगा रिवाइज! चयनित अभ्यर्थियों पर आ सकता है बड़ा सकंट

नाबालिग बच्चों के जन्मदिन पर एनपीएस वात्सल्य में निवेश करना चाहिए: निर्मला सीतारमण ने वात्सल्य स्कीम के लॉन्च के मौके पर कहा कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों के जन्मदिन और अन्य अवसरों पर वात्सल्य में निवेश करने पर विचार करना चाहिए।
रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है एनपीएस: रेगुलर एनपीएस स्कीम रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है। ज्यादा रिटर्न के लिए एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन को स्टॉक और बॉन्ड जैसे बाजार से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्ट किया जाता है।

1.86 करोड़ ग्राहक जुड़े

पिछले 10 वर्षों में एनपीएस के 1.86 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां (एयूएल) 13 लाख करोड़ रुपए है। एनपीएस वात्सल्य योजना पहले से ही चली आ रही एनपीएस योजना का बच्चों तक किया गया विस्तार है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का खाता खोला जा सकता है जो उनके 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर अपने-आप नियमित एनपीएस खाते में परिवर्तित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News : बल्ले-बल्ले…इंतजार हुआ खत्म, दो अक्टूबर को दिए जाएंगे निशुल्क पट्टे

प्रतिस्पर्धी रिटर्न दिया

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) खातों से निकासी के दिशानिर्देशों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में एनपीएस वात्सल्य योजना को शुरू करते हुए कहा कि इस पेंशन व्यवस्था ने बहुत प्रतिस्पर्धी रिटर्न दिया है और यह भविष्य की आय सुनिश्चित करते हुए लोगों को बचत का विकल्प मुहैया कराती है।
10,000 की एसआईपी में 63 लाख का फंड बनेगा…सभी माता-पिता या गार्जियन, चाहे भारतीय नागरिक हों, एआरआइ हो, अपने नाबालिग बच्चों के लिए ‘एनपीएस वात्सल्य’ अकाउंट खोल सकते हैं। मान लीजिए कि आपका बच्चा 3 साल का है। इस स्कीम में अगर आप 10,000 रुपए की एसआइपी करते हैं तो बच्चे के 18 साल का होने पर करीब 63 लाख रुपए का फंड जमा हो सकता है।

Hindi News / Kota / Rajasthan: केन्द्रीय वित्त मंत्री ने शुरू की बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना

ट्रेंडिंग वीडियो