धारीवाल की पहल, निगम सफाई कर्मचारियों को बांटे 1370 पीपीई किट
आइसोलेशन व क्वररन्टाइन सेंटर्स पर तैनात कर्मचारियों के प्रति धारीवाल ने दिखाई संवेदनशीलता
धारीवाल की पहल, निगम सफाई कर्मचारियों को बांटे 1370 पीपीई किट
कोटा। आइसोलेशन व क्वारान्टाइन सेंटर्स, अस्पताल तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर अब नगर निगम के सफाई कर्मचारी पीपीई किट पहन कर कार्य करेंगे। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए निगम के सफ ाई कर्मचारियों के लिए 1370 पीपीई किट उपलब्ध करवाए हैं। समाजसेवी अमित धारीवाल ने बुधवार को यह पीपीई किट निगम आयुक्त वासुदेव मालावत को सौंपे। अमित ने मौके पर मौजूद सफाई महकमे के 3 कर्मियों को अपने हाथों से पीपीई किट प्रदान किए । समाजसेवी अमित धारीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर निगम ने सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्ज और सैनेटाइजर्स उपलब्ध करवाए गए थे। राज्य सरकार के निर्देश पर सभी स फाई कर्मचारियों को 1000 रुपए भी दिए गए हैं, ताकि वे स्वयं के स्तर पर भी मास्क, ग्लब्ज और सैनेटाइजर की खरीद कर सकें। लेकिन आइसोलेशन व क्वारान्टाइन सेंटर पर नियुक्त किए गए कर्मचारियों व अन्य स्थानों पर सफ ाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट अति आवश्यक थी। स्वायत्त शासन मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इसके लिए तत्काल जयपुर के ओसवाल समाज के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ओसवाल समाज की ओर सफाई कर्मचारियों के लिए 1370 पीपीई किट की खेप मंगलवार रात कोटा पहुंच गई। इस दौरान उपायुक्त राजपाल सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मीना व कुछ चुनिंदा लोग उपस्थित रहे परन्तु सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई।
Hindi News / Kota / धारीवाल की पहल, निगम सफाई कर्मचारियों को बांटे 1370 पीपीई किट